सप्लायर की ज़िम्मेदारी

ज़िम्मेदार सप्लाई चेन का मतलब सिर्फ़ लोगों और पृथ्वी के लिए बेहतर काम करना ही नहीं है, बल्कि इससे कारोबार को भी फ़ायदा होता है.

Inside one of Google's supply chain factories
कंप्यूटर पर मुस्कुराकर काम करते हुए एक व्यक्ति, जिसने लाल और स्लेटी रंग की स्वेटशर्ट और चश्मा पहना है

सप्लायर की ज़िम्मेदारी से जुड़े हमारे प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें

साल 2022 की सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

हमारा मकसद, हमारी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को कम करना और हमारे प्रॉडक्ट बनाने वाले लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है. हम अपनी पूरी सप्लाई चेन में सबसे बेहतर नैतिक मानकों के पालन की उम्मीद करते हैं. साथ ही, हम सप्लायर के काम करने की जगहों पर अहम बदलाव और आस-पास के समुदायों की ज़िंदगी बेहतर बनाने वाले काम भी करते हैं.

ज़्यादा जानें
  • सप्लायर के लिए आचार संहिता

    सप्लायर के लिए आचार संहिता

    हमने Google के सप्लायर के लिए आचार संहिता बनाई है. इसका मकसद यह पक्का करना है कि हमारे कामों में शामिल सभी सप्लायर, वर्कर और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े हमारे ऊंचे मानकों का पालन करें. इन्हें Google के बुनियादी मूल्यों और मान्यताओं के साथ-साथ, अपने कामगारों के लिए हमारी आंतरिक आचार संहिता, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संबंधी मानकों, और अनुबंध की शर्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

    नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    ज़्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैंटलम, टिन, टंगस्टन, और/या सोना होता है. ये धातु कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य और उसके आस-पास के देशों से पाई जा सकती हैं. ये देश दशकों से गृह युद्ध झेल रहे हैं और यहां के कई समूह खनिज के कारोबार पर कब्ज़ा करने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा मानना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए, यहां इन धातुओं के ऐसे स्रोत स्थापित करने ज़रूरी हैं जिन पर कोई विवाद न हो.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    हम अपने डेटा केंद्रों, ग्राहकों के लिए बनाए जाने वाले डिवाइस, और दूसरे संबंधित उत्पादों से जुड़े हार्डवेयर का सामान बनाने के लिए, दुनिया भर के 500 से भी ज़्यादा सप्लायर की सेवाएं लेते हैं. हम कर्मचारियों के साथ नैतिक और निष्पक्ष व्यवहार करने, काम करने की जगह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने, और पर्यावरण पर कम से कम असर डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    Google, उसकी सहायक कंपनियां, और उसके नियंत्रण वाली इकाइयां सभी कर्मचारियों को सम्मान देने और उनकी गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये सभी इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि काम करने की जगह और माहौल सुरक्षित हो और सभी काम नैतिक तरीके से किए जाएं. हमने यह स्टेटमेंट यहां दिए गए ऐक्ट के तहत जारी किया है: यूनाइटेड किंगडम का मॉडर्न स्लेवरी ऐक्ट, ऑस्ट्रेलिया का मॉडर्न स्लेवरी ऐक्ट, कैलिफ़ोर्निया का ट्रांसपेरंसी इन सप्लाई चेन्स ऐक्ट, कनाडा का फ़ाइटिंग अगेंस्ट फ़ोर्स्ड लेबर ऐंड चाइल्ड लेबर इन सप्लाई चेन्स ऐक्ट, और स्विस ऑर्डिनंस ऑन ड्यू डिलिजंस ऐंड ट्रांसपेरेंसी इन रिलेशन टू मिनरल्स ऐंड मेटल्स फ़्रॉम कॉन्फ़्लिक्ट अफ़ैक्टेड एरियाज़ ऐंड चाइल्ड लेबर. इन ऐक्ट के तहत, Google और उसकी कुछ सहायक कंपनियों को, उन कोशिशों के बारे में जानकारी ज़ाहिर करनी होगी जो वे अपनी सप्लाई चेन और बिज़नेस ऑपरेशंस में मॉडर्न स्लेवरी को रोकने के लिए कर रही हैं. यह हमारा आठवां स्टेटमेंट है, जिसमें हमने वित्तीय वर्ष 2023 को शामिल किया है (1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2023 तक).

    बयान देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)