सप्लायर की ज़िम्मेदारी
ज़िम्मेदार सप्लाई चेन का मतलब सिर्फ़ लोगों और पृथ्वी के लिए बेहतर काम करना ही नहीं है, बल्कि इससे कारोबार को भी फ़ायदा होता है.
सप्लायर की ज़िम्मेदारी से जुड़े हमारे प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें
साल 2021 की सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट
हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे काम से पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे. साथ ही, हमारे उत्पाद बनाने वालों की ज़िंदगी भी बेहतर हो. हम अपनी पूरी सप्लाई चेन में सबसे ऊंचे नैतिक मानकों के पालन की उम्मीद करते हैं. साथ ही, हम सप्लायर के काम करने की जगह और आस-पास के समुदायों का जीवन बेहतर बनाने वाले काम भी करते हैं.
ज़्यादा जानेंवीआर (वर्चुअल रिएलिटी) की मदद से, खनन की असलियत के बारे में बताना
हमने 2012 में अपने 'कॉन्फ़्लिक्ट मिनरल प्रोग्राम' की शुरुआत की. टिन, टैंटलम, टंगस्टन, और सोने के खनन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया. साथ ही, इसका मकसद इन खनिजों के लिए ऐसे स्रोत विकसित करना था जिन्हें लेकर किसी तरह का संघर्ष न हो.
सेहत को नुकसान न पहुंचाने वाले तरीके से उत्पाद बनाने के लिए सुरक्षित केमिस्ट्री
हम हमेशा कर्मचारियाें की रक्षा करने के बेहतर तरीके तलाशते रहते हैं और सप्लायर को ज़्यादा जवाबदेह बनाने के तरीके अपना रहे हैं.
आज़माए जाने से लेकर बिजली पहुंचाने तक का सफ़र: कॉन्गो में अक्षय ऊर्जा इकट्ठा करना
कॉन्गो पावर प्रोग्राम का मकसद, खनन करने वाले समुदायों के कारोबार को मदद पहुंचाना है. यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि अलग-अलग तरह के आर्थिक विकल्पों को बढ़ावा मिले और कच्चे माल पर निर्भरता कम हो.
ऐसी सप्लाई चेन बनाना जिससे ऊर्जा की खपत और कार्बन उत्सर्जन कम हो
हम अपने सप्लायर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि वे ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर पाएं. साथ ही, अक्षय ऊर्जा के नए स्रोतों के इस्तेमाल को बढ़ा पाएं.
-
सप्लायर के लिए आचार संहिता
सप्लायर के लिए आचार संहिता
हमने Google के सप्लायर के लिए आचार संहिता बनाई है. इसका मकसद यह पक्का करना है कि हमारे कामों में शामिल सभी सप्लायर, वर्कर और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े हमारे ऊंचे मानकों का पालन करें. इन्हें Google के बुनियादी मूल्यों और मान्यताओं के साथ-साथ, अपने कामगारों के लिए हमारी आंतरिक आचार संहिता, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संबंधी मानकों, और अनुबंध की शर्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा) -
विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट
विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट
ज़्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैंटलम, टिन, टंगस्टन, और/या सोना होता है. ये धातु कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य और उसके आस-पास के देशों से पाई जा सकती हैं. ये देश दशकों से गृह युद्ध झेल रहे हैं और यहां के कई समूह खनिज के कारोबार पर कब्ज़ा करने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा मानना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए, यहां इन धातुओं के ऐसे स्रोत स्थापित करने ज़रूरी हैं जिन पर कोई विवाद न हो.
रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा) -
सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट
सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट
हम अपने डेटा केंद्रों, ग्राहकों के लिए बनाए जाने वाले डिवाइस, और दूसरे संबंधित उत्पादों से जुड़े हार्डवेयर का सामान बनाने के लिए, दुनिया भर के 500 से भी ज़्यादा सप्लायर की सेवाएं लेते हैं. हम कर्मचारियों के साथ नैतिक और निष्पक्ष व्यवहार करने, काम करने की जगह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने, और पर्यावरण पर कम से कम असर डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा) -
Statement Against Modern Slavery
Statement Against Modern Slavery
“आज के समय में गुलामी” -- जबरन, धोखे से या दबाव डालकर, किसी व्यक्ति को मज़दूरी करने या देह व्यापार में लगाने के लिए भर्ती करना, रखना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, उसे किसी को देना या किसी से ऐसे व्यक्ति को लेना, आज के समय में गुलामी मानी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक, फ़िलहाल करीब चार करोड़ लोग इसके शिकार हैं. हम इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि हमारी सप्लाई चेन और कारोबार से जुड़े कामों में इस तरह की गुलामी नहीं करवाई जाती. आगे भी ऐसा न हो, इसके लिए हमने कुछ कार्यक्रम और प्रक्रियाएं तैयार की हैं.
बयान देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)