सप्लायर की ज़िम्मेदारी

ज़िम्मेदार सप्लाई चेन का मतलब सिर्फ़ लोगों और पृथ्वी के लिए बेहतर काम करना ही नहीं है, बल्कि इससे कारोबार को भी फ़ायदा होता है.

Inside one of Google's supply chain factories
कंप्यूटर पर मुस्कुराकर काम करते हुए एक व्यक्ति, जिसने लाल और स्लेटी रंग की स्वेटशर्ट और चश्मा पहना है

सप्लायर की ज़िम्मेदारी से जुड़े हमारे प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें

साल 2022 की सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

हमारा मकसद, हमारी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को कम करना और हमारे प्रॉडक्ट बनाने वाले लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है. हम अपनी पूरी सप्लाई चेन में सबसे बेहतर नैतिक मानकों के पालन की उम्मीद करते हैं. साथ ही, हम सप्लायर के काम करने की जगहों पर अहम बदलाव और आस-पास के समुदायों की ज़िंदगी बेहतर बनाने वाले काम भी करते हैं.

ज़्यादा जानें
  • सप्लायर के लिए आचार संहिता

    सप्लायर के लिए आचार संहिता

    हमने Google के सप्लायर के लिए आचार संहिता बनाई है. इसका मकसद यह पक्का करना है कि हमारे कामों में शामिल सभी सप्लायर, वर्कर और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े हमारे ऊंचे मानकों का पालन करें. इन्हें Google के बुनियादी मूल्यों और मान्यताओं के साथ-साथ, अपने कामगारों के लिए हमारी आंतरिक आचार संहिता, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संबंधी मानकों, और अनुबंध की शर्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

    नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    ज़्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैंटलम, टिन, टंगस्टन, और/या सोना होता है. ये धातु कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य और उसके आस-पास के देशों से पाई जा सकती हैं. ये देश दशकों से गृह युद्ध झेल रहे हैं और यहां के कई समूह खनिज के कारोबार पर कब्ज़ा करने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा मानना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए, यहां इन धातुओं के ऐसे स्रोत स्थापित करने ज़रूरी हैं जिन पर कोई विवाद न हो.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    हम अपने डेटा केंद्रों, ग्राहकों के लिए बनाए जाने वाले डिवाइस, और दूसरे संबंधित उत्पादों से जुड़े हार्डवेयर का सामान बनाने के लिए, दुनिया भर के 500 से भी ज़्यादा सप्लायर की सेवाएं लेते हैं. हम कर्मचारियों के साथ नैतिक और निष्पक्ष व्यवहार करने, काम करने की जगह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने, और पर्यावरण पर कम से कम असर डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    “आज के समय में गुलामी” -- जबरन, धोखे से या दबाव डालकर, किसी व्यक्ति को मज़दूरी करने या देह व्यापार में लगाने के लिए भर्ती करना, रखना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, उसे किसी को देना या किसी से ऐसे व्यक्ति को लेना, आज के समय में गुलामी मानी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक, फ़िलहाल करीब चार करोड़ लोग इसके शिकार हैं. हम इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि हमारी सप्लाई चेन और कारोबार से जुड़े कामों में इस तरह की गुलामी नहीं करवाई जाती. आगे भी ऐसा न हो, इसके लिए हमने कुछ कार्यक्रम और प्रक्रियाएं तैयार की हैं.

    बयान देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • नॉर्वीजन ट्रांसपेरंसी ऐक्ट स्टेटमेंट

    नॉर्वीजन ट्रांसपेरंसी ऐक्ट स्टेटमेंट

    Google LLC (Google) और उसकी सहायक कंपनियां (इनमें Google Norway AS शामिल है), काम करने वाले सभी लोगों को पूरा सम्मान देती हैं और उनकी गरिमा का ध्यान रखती हैं. इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि काम करने का माहौल सुरक्षित हो और सभी काम नैतिक तरीके से किए जाएं. हमने यह स्टेटमेंट, नॉर्वीजन ट्रांसपेरंसी ऐक्ट के तहत जारी किया है. इस कानून के तहत, Google Norway AS को सालाना आधार पर स्टेटमेंट पब्लिश करके यह बताना होता है कि वह अपनी सप्लाई चेन और बिज़नेस ऑपरेशन में, मानवाधिकार के लिए क्या ज़रूरी कार्रवाई कर रहा है.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)