कार्बन उत्सर्जन कम करने से जुड़ी हमारी प्रतिबद्धता
सभी के लिए कार्बन-मुक्त भविष्य तैयार करना.
अपनी स्थापना के पहले दशक में ही, Google ऐसी पहली बड़ी कंपनी बन गई थी जिसकी कार्रवाइयां कार्बन न्यूट्रल थीं. अपनी स्थापना के दूसरे दशक में, Google ऐसी पहली बड़ी कंपनी बन गई थी जिसने बिजली की सालाना 100% खपत को अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल से पूरा किया था. अब हमारा लक्ष्य साल 2030 तक, ऐसी पहली बड़ी कंपनी बनना है जो हर दिन 24 घंटे कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करती हो.
हालांकि, हर दिन 24 घंटे कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा. यहां हम यह बता रहे हैं कि Google किस तरह जलवायु परिवर्तन की समस्या दूर करने के लिए काम कर रहा है. यह भी बताया गया है कि हम किस तरह अपने पार्टनर और सभी लोगों को इस समस्या को दूर करने में भागीदार बना रहे हैं.
Google से शुरुआत करना
हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि कैसे हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, अपना कारोबार चला सकते हैं. यह हमारी ज़िम्मेदारी है. साथ ही, यह कुछ नया करने, उसे दोहराने, और पर्यावरण को बेहतर बनाने के सबसे सही तरीकों को दूसरों के साथ शेयर करने का अच्छा तरीका भी है.
साल 2030 तक, हर समय (24/7) कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करना
हम लगातार कार्बन-फ़्री ऊर्जा का उत्पादन करने और उसे स्टोर करने की नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, हम सरकारों, बिजली-पानी वगैरह की सेवा देने वाली कंपनियों, और नीति निर्माताओं के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं, ताकि इन टेक्नोलॉजी को लागू किया जा सके और पूरी व्यवस्था में बदलाव लाया जा सके. जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल करने के लिए उठाए जाने वाले ठोस कदमों को आगे बढ़ाने वाली सार्वजनिक नीतियों को बढ़ावा देकर, हम एक कार्बन-फ़्री अर्थव्यवस्था का रास्ता तैयार कर रहे हैं.
जैसे-जैसे हम ज़्यादा सीख रहे हैं और अलग-अलग तरीकों को साथ लेकर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए काम कर रहे हैं — जैसे कि नई पीढ़ी की जियोथर्मल एनर्जी का इस्तेमाल करना या कार्बन-इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग लागू करना — हमें उम्मीद है कि हम सभी के लिए कार्बन-रहित भविष्य को संभव बनाने की एक झलक दिखा सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि Google किस तरह जलवायु परिवर्तन की समस्या दूर करने के लिए काम कर रहा है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि हम किस तरह अपने पार्टनर और सभी लोगों को इस समस्या को दूर करने में भागीदार बना रहे हैं.
अब तक हुए कार्बन उत्सर्जन की भरपाई करना
साल 2007 में, Google पहली ऐसी बड़ी कंपनी बनी जिसने अपनी कार्रवाइयों को कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा और उसे हासिल भी किया. इसके बाद, साल 2017 से अब तक, हम बिजली की 100% खपत को अक्षय ऊर्जा खरीदकर पूरी कर रहे हैं. साल 2020 में हमने अच्छी क्वालिटी के उतने कार्बन क्रेडिट खरीदे जितने स्थापना के बाद से अब तक के हमारे लेगसी कार्बन फ़ुटप्रिंट की भरपाई करने के लिए काफ़ी थे.
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 5.75 अरब डॉलर के बॉन्ड
अगस्त 2020 में, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए, हमने 5.75 अरब डॉलर के सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड जारी किए. यह किसी कॉर्पोरेट कंपनी की ओर से जारी किया गया इस तरह का सबसे बड़ा सस्टेनेबिलिटी या ग्रीन बॉन्ड था. इससे मिली रकम का इस्तेमाल, नए या पहले से चल रहे ऐसे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा जो पर्यावरण या समाज का ध्यान रखते हुए ज़िम्मेदारी से काम कर रहे हैं. साथ ही, ऐसी गंभीर समस्याएं ठीक करने में हमारी मदद करने के लिए निवेशकों का साथ दे रहे हैं. हमें लगता है कि इस तरह के निवेश से हमारी कम्यूनिटी, कर्मचारियों, और हिस्सेदारों को फ़ायदा होता है. साथ ही, वे Google के मिशन को पूरा करने और लंबे समय में इसकी एक वैल्यू बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
निवेश के ज़रिए, साल 2030 तक निर्माण के क्षेत्रों में पांच गीगावॉट कार्बन-फ़्री ऊर्जा को जनरेट करने वाले स्रोतों को बनाना
दुनिया भर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर कार्बन-फ़्री ऊर्जा को पहुंचाना बहुत मुश्किल काम है. इनमें कुछ ऐसी जगहें भी शामिल हैं जहां निर्माण के क्षेत्र की हमारी मुख्य कंपनियां मौजूद हैं. साल 2030 तक हमारा लक्ष्य उन जगहों में निवेश करके पांच गीगावॉट कार्बन-फ़्री ऊर्जा को जनरेट करने वाले स्रोतों को बनाना है जहां निर्माण के क्षेत्र की हमारी मुख्य कंपनियां मौजूद हैं. ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं, ताकि पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, और दूसरी तरह की स्वच्छ ऊर्जा को जनरेट करके, उन जगहों तक पहुंचा सकें जहां इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.
पार्टनर की मदद करना
हमारा मिशन तब और असरदार हो जाता है जब हम संगठनों के साथ टेक्नोलॉजी, काम करने के तरीके, और फ़ंड शेयर करते हैं, ताकि हर जगह एक लचीला, कार्बन-फ़्री सिस्टम तैयार किया जा सके.
कार्बन उत्सर्जन कम करने और इसके लिए कदम उठाने में शहरों की मदद करना
साल 2018 में हमने Environmental Insights Explorer (EIE) को लॉन्च किया था. यह एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो शहर को प्लान करने वालों और नीतियां बनाने वालों को कार्रवाई करने लायक डेटा देता है. इस डेटा से उन्हें कार्बन उत्सर्जन के स्रोतों का पता लगाने, डेटा का विश्लेषण करने, और उत्सर्जन को कम करने की योजनाएं बनाने में मदद मिलती है. साल 2021 के आखिर तक, दुनिया के करीब 42,000 शहरों और क्षेत्रों में EIE का इस्तेमाल किया जा रहा था. हमारा लक्ष्य साल 2030 तक दुनिया भर के 500 से ज़्यादा शहरों और स्थानीय सरकारों की मदद करना है, ताकि साल 2030 तक सालाना कुल एक गीगाटन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके.
आईसीएलईआई एक्शन फ़ंड में 40 लाख डॉलर देने की प्रतिबद्धता
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को और तेज़ करने के लिए, Google.org ने आईसीएलईआई के साथ मिलकर 40 लाख डॉलर का एक फ़ंड जारी किया है. आईसीएलईआई, स्थानीय सरकारों का एक ग्लोबल नेटवर्क है जो पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह संस्था यूरोप और लैटिन अमेरिका में गैर-लाभकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों की मदद करती है, ताकि वे जलवायु परिवर्तन से जुड़े डेटा पर काम कर सकें. आईसीएलईआई से अनुदान पाने वाली संस्थाओं में बर्लिन की डोशे उम्बेथिफे़ शामिल है. EIE से मिले ट्रैफ़िक डेटा और अन्य टूल का इस्तेमाल करके, यह संस्था साइकिल से जुड़े परिवहन को बढ़ावा देने के लिए, सड़कों में बदलाव करने पर काम करेगी. इतना ही नहीं, यह संस्था परिवहन के दूसरे आधारभूत ढांचे का विकास करेगी, जिससे शहरों की एयर क्वालिटी सुधारने में मदद मिल सके और कार्बन-फ़्री परिवहन के लक्ष्यों को हासिल करने की गति को तेज़ किया जा सके.
(Land Life Company से मिली इमेज)
रीफ़ॉरेस्टेशन और पेड़-पौधे लगाने की सही जानकारी की मदद से, पर्यावरण में मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा कार्बन को हटाना
पर्यावरण को बेहतर बनाने में, संसाधनों की क्षमता और स्वच्छ ऊर्जा की अहम भूमिका होती है. हालांकि, हमें उस कार्बन को भी हटाने की ज़रूरत है जो पहले से हवा में मौजूद है. प्रकृति ने इसके लिए हमें एक बेहतरीन तरीका दिया है. हवा को स्वच्छ करने के लिए पेड़-पौधे लगाना एक शानदार विकल्प है. हालांकि, लंबे समय तक पर्यावरण की देखभाल के लिए कब, कहां, और कौनसा पेड़-पौधा लगाना है यह तय करना काफ़ी मुश्किल है.
हम कैलिफ़ोर्निया, टेक्सस, स्पेन, और ऑस्ट्रेलिया में अपने दम पर रीफ़ॉरेस्टेशन की कोशिश कर रहे हैं. Restor एक ग्लोबल डेटा प्लैटफ़ॉर्म है. इसका मकसद दुनिया भर में पर्यावरण को बेहतर बनाने की कोशिशों को ज़्यादा असरदार बनाना है. साथ ही, इस सफ़र में अन्य लोगों को जोड़ना है. इस प्लैटफ़ॉर्म को बनाने के लिए हमने Crowther Lab के साथ साझेदारी की है.
(Saildrone, Inc. से मिली इमेज)
पूरी दुनिया के मौसम को स्वच्छ बनाने और हरियाली बढ़ाने के लिए, 1 करोड़ यूरो का क्लाइमेट इम्पैक्ट चैलेंज लॉन्च करना
हमने एक करोड़ यूरो वाला Google.org का क्लाइमेट इम्पैक्ट चैलेंज शुरू किया है, ताकि उन बेहतरीन आइडिया के लिए मदद बढ़ाई जा सके जिनका लक्ष्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, यूरोप के पर्यावरण को बेहतर बनाना है. साथ ही, जो लोग ऐसी टेक्नोलॉजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो आने वाले समय में पर्यावरण में होने वाले बदलावों के लिए हमें बेहतर तरीके से तैयार रख सके. हमने अपने पार्टनर Climate-KIC के साथ मिलकर, ऐसे 11 संगठनों को चुना है जिन्हें हम इसके तहत फ़ंड मुहैया कराएंगे और अनुदान के बाद भी मदद पहुंचाते रहेंगे. ऐसा Google फ़ॉर स्टार्टअप ऐक्सेलरेटर और Google.org फ़ेलोशिप के ज़रिए किया जाएगा, ताकि उनकी सोच को हकीकत में बदला जा सके.
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करना
अलग-अलग की गई छोटी-छोटी कोशिशें भी एक साथ मिलकर बड़ा असर पैदा कर सकती हैं. Google में, हम लगातार ऐसे प्रॉडक्ट और टेक्नोलॉजी विकसित कर रहे हैं जो जलवायु परिवर्तन के असर को कम करके, आपके जीवन को बेहतर बनाती हैं.
Google की मदद से हर दिन पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना
Google में, हमारे मुख्य प्रॉडक्ट उन अहम तरीकों में से एक हैं जिनके ज़रिए हम जलवायु परिवर्तन से मुकाबला कर सकते हैं. चाहे बात यातायात के लिए इस्तेमाल होने वाले साधन की हो, अपने घर को ठंडा और गर्म रखने के तरीके की हो या कोई सामान खरीदने की हो - हमारा लक्ष्य है कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले विकल्प चुनना ही लोगों के लिए एक आसान विकल्प बनें.
ईको-फ़्रेंडली नौकरियों के मौके पैदा करना
पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली नौकरियों की ज़रूरत अब पहले के मुकाबले बहुत ज़्यादा बढ़ गई है, क्योंकि पूरी दुनिया COVID-19 महामारी की वजह से आने वाली आर्थिक तंगी से लड़ने और उससे उबरने की कोशिश कर रही है.
कार्बन-फ़्री ऊर्जा बनाने की हमारी योजना, सीधे और दूसरे तरीकों से भी नई नौकरियों के दरवाज़े खोलेगी. साथ ही, हमारा अनुमान है कि हर समय (24/7) कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करने के हमारे वादे की वजह से, 2025 तक यूरोप में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में 2,000 से ज़्यादा नई नौकरियों के मौके पैदा होंगे. इससे, आने वाले समय में स्वच्छ ऊर्जा के प्रोजेक्ट में 200 अरब यूरो का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा. रीफ़ॉरेस्टेशन (हरियाली वापस लाने के) कार्यक्रम की वजह से, उत्तरी स्पेन और दूसरे क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग तरह की नौकरियों के मौके पैदा होंगे, जैसे कि नर्सरी में काम करने वाले, ड्रोन मैपर्स, इकोलॉजिस्ट, वन अधिकारी, खेतों में काम करने वाले मज़दूर, पेड़-पौधे लगाने वाले, नेगोशिएटर (बिचौलिये), और प्रोग्राम मैनेजर.
हम Grow with Google की मदद से, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नौकरी के मौकों से जुड़े शुरुआती कोर्स करवाने के लिए, SolarPower Europe के साथ साझेदारी कर रहे हैं. ये कोर्स पूरे यूरोप में कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे.
जानें कि हम कैसे सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहे हैं
ज़्यादा जानेंजल संरक्षण और स्वस्थ पर्यावरण को लेकर Google की ओर से की जा रही कोशिशों के बारे में जानें
हमारी प्रतिबद्धताओं के बारे में जानें