कार्बन उत्सर्जन कम करने से जुड़ी हमारी प्रतिबद्धता

सभी के लिए कार्बन-मुक्त भविष्य तैयार करना.

यूरोप में Google का डेटा केंद्र, जिसके बैकग्राउंड में पवन चक्कियां (विंड टर्बाइन) मौजूद हैं

अपनी स्थापना के पहले दशक में ही, Google ऐसी पहली बड़ी कंपनी बन गई थी जिसकी कार्रवाइयां कार्बन न्यूट्रल थीं. अपनी स्थापना के दूसरे दशक में, Google ऐसी पहली बड़ी कंपनी बन गई थी जिसने बिजली की सालाना 100% खपत को अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल से पूरा किया था. अब हमारा लक्ष्य साल 2030 तक, ऐसी पहली बड़ी कंपनी बनना है जो हर दिन 24 घंटे कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करती हो.

हालांकि, हर दिन 24 घंटे कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा. यहां हम यह बता रहे हैं कि Google किस तरह जलवायु परिवर्तन की समस्या दूर करने के लिए काम कर रहा है. यह भी बताया गया है कि हम किस तरह अपने पार्टनर और सभी लोगों को इस समस्या को दूर करने में भागीदार बना रहे हैं.

Google से शुरुआत करना

सोलर पैनल की पंक्तियों के पास के मैदान का, ऊपर से दिखने वाला नज़ारा

साल 2030 तक, हर समय (24/7) कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करना

ओक्लाहोमा के मिंको में मौजूद विंड फ़ार्म

अब तक हुए कार्बन उत्सर्जन की भरपाई करना

पानी के किनारे बसे छोटे से शहर का ऊपर से दिखने वाला नज़ारा

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 5.75 अरब डॉलर के बॉन्ड

रेगिस्तान में लगे बहुत सारे सोलर पैनल का हवाई नज़ारा

निवेश के ज़रिए, साल 2030 तक निर्माण के क्षेत्रों में पांच गीगावॉट कार्बन-फ़्री ऊर्जा को जनरेट करने वाले स्रोतों को बनाना

पार्टनर की मदद करना

एक नदी की बहुत ऊंचाई से ली गई एरियल फ़ोटो, जिसमें उसके बाईं तरफ़ एक शहर है और दाईं तरफ़ रेगिस्तान

कार्बन उत्सर्जन कम करने और इसके लिए कदम उठाने में शहरों की मदद करना

शहर के कई ब्लॉक की बहुत ऊंचाई से ली गई एरियल फ़ोटो, इसमें इमारतें, सड़कें, और पार्क दिख रहे हैं

आईसीएलईआई एक्शन फ़ंड में 40 लाख डॉलर देने की प्रतिबद्धता

किसी हरे-भरे मैदान में पौधों की जांच करते दो वैज्ञानिक

(Land Life Company से मिली इमेज)

रीफ़ॉरेस्टेशन और पेड़-पौधे लगाने की सही जानकारी की मदद से, पर्यावरण में मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा कार्बन को हटाना

सूर्यास्त के समय, पानी के लेवल से ली गई एक ऑटोनोमस सेल बोट की फ़ोटो, जिसके बैकग्राउंड में चमकीला नीला आसमान और सूरज दिख रहा है.

(Saildrone, Inc. से मिली इमेज)

पूरी दुनिया के मौसम को स्वच्छ बनाने और हरियाली बढ़ाने के लिए, 1 करोड़ यूरो का क्लाइमेट इम्पैक्ट चैलेंज लॉन्च करना

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करना

रोशनी से जगमगाते किसी कमरे में, एक व्यक्ति का हाथ Nest Thermostat अडजस्ट करता हुआ

Google की मदद से हर दिन पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना

Google टीम का सदस्य, चमकदार पीली पाइप पर रिंच का इस्तेमाल करता हुआ

ईको-फ़्रेंडली नौकरियों के मौके पैदा करना

जानें कि हम कैसे सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहे हैं

ज़्यादा जानें

जल संरक्षण और स्वस्थ पर्यावरण को लेकर Google की ओर से की जा रही कोशिशों के बारे में जानें

हमारी प्रतिबद्धताओं के बारे में जानें