सप्लाई चेन से जुड़े ऐसे प्रोजेक्ट जो कॉर्पोरेट की सामाजिक ज़िम्मेदारियों (सीएसआर) को निभाते हैं
हमारी सप्लाई चेन का वर्चुअल दौरा करें
जब सप्लायर के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बात आती है, तो हम लोगों को अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं से जोड़ने की हर बेहतर कोशिश करते हैं. इसके लिए हम दुनिया भर के ऐसे लोगों की कहानियां शेयर करते हैं जो हमारे कारोबार को चलाने में हमारी मदद करते हैं.
StoryUP Studios के साथ मिलकर बनाए गए चार ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) वीडियो के ज़रिए, हम Google की ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़ी कुछ कहानियां सीधे आप तक ला रहे हैं. इनकी मदद से, हम सप्लायर के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी को पहले से ज़्यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
पोर्टल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद, आप वर्चुअल ऐलिवेटर खोलकर जर्नी ऑफ़ गोल्ड के ज़रिए, कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की झलक पा सकते हैं. इसी तरह, आप मेड बाय मी के ज़रिए चीन, पावर्ड बॉय मी के ज़रिए थाईलैंड, और हमारी नई फ़िल्म मूव्ड बाय मी के ज़रिए ऐम्स्टरडैम की झलक देख सकते हैं. साथ ही, हर स्टोरी में आपको हमारी सप्लाई चेन का एक अलग रूप देखने को मिलेगा. यहां आप ऐसे लोगों से मिलेंगे जिनकी हमारे प्रॉडक्ट बनाने में अहम भूमिका होती है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो हमारे डेटा केंद्रों के लिए ज़रूरी उपकरण बनाते हैं. आप इन लोगों की कहानियां सुनेंगे. साथ ही, उस काम के बारे में जानेंगे जिसका मकसद ऐसी सप्लाई चेन बनाने का है जिससे सभी को फ़ायदा पहुंचे और जिससे सभी लोग जुड़ सकें.
डीआरसी के लिए: जर्नी ऑफ़ गोल्ड
गहनों या बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल होने के अलावा, सोना, उपभोक्ताओं और उद्योग से जुड़े कई प्रॉडक्ट में काम आता है. जैसे कि मोबाइल फ़ोन, स्वास्थ्य से जुड़े उपकरण, और यहां तक कि हवाई जहाज़. हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि सोना आता कहां से है? इसे कैसे खरीदा और बेचा जाता है? इसके अलावा, इन प्रॉडक्ट को बनाने वाले कौन लोग हैं?
जर्नी ऑफ़ गोल्ड में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे. इस दौरान आप न्यामुरैल के बारे में भी जानेंगे. न्यामुरैल में सोने की आर्टिसनल (छोटी खदानें, जहां हाथ से इस्तेमाल होने वाले टूल से खनन किया जाता है) खदान है, जहां खनन के लिए नियमों और कानून का पालन किया जाता है.
चीन के लिए: मेड बाय मी
मेड बाय मी वीडियो के ज़रिए आप चीन के झुहाई में हमारे सप्लायर Flex की फ़ैक्ट्री देख सकते हैं. इस वीडियो में आपको दिखेगा कि फ़ैक्ट्री में किसी कर्मचारी का दिन कैसे गुज़रता है. जैसे कि वह क्या काम करता है और कैसे करता है. इस वीडियो में आप फ़ैक्ट्री के फ़्लोर की चारों ओर की झलक देख सकते हैं. इसके अलावा, आप फ़ैक्ट्री में ब्रेक के समय होने वाला कॉन्सर्ट भी देख सकते हैं. इसमें आप चाहें तो अपना सारा ध्यान सिर्फ़ बोलने वाले पर रख सकते हैं या फिर, कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाले दूसरे सभी कर्मचारियों के चेहरे देख सकते हैं.
आप सीधे कर्मचारियों की बातें भी सुन पाएंगे, जिसमें वे वेतन, काम करने की स्थिति, प्रॉडक्ट की क्वालिटी, पसंदीदा शौक, और अपने सपनों के बारे में बताते हैं.
थाईलैंड के लिए: पावर्ड बाय मी
पावर्ड बाय मी वीडियो में, आप थाईलैंड के बैंकॉक में हमारे सप्लायर Delta Electronics की फ़ैक्ट्री के बारे में जानेंगे. वीडियो में आपको उन उपकरणों के बारे में बताया जाएगा जिनसे हमारे इंफ़्रास्ट्रक्चर को मज़बूती और दुनिया को स्वच्छ ऊर्जा मिलती है. एक दिन के लिए, आप Delta की महिला कर्मचारियों के जीवन के बारे में भी जान सकेंगे. यहां के कर्मचारियों में ज़्यादातर महिलाएं हैं.
आप उन कर्मचारियों के बारे में जान पाएंगे जो स्कूल में बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं. साथ ही, उन सोलर पैनल की ऊपर से ली गई तस्वीरों को देख पाएंगे जिनसे जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने के लिए बेहद ज़रूरी अक्षय ऊर्जा मिलती है. इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि एक ज़िम्मेदार सप्लाई चेन के लिए, सुरक्षा, विविधता, और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना क्यों ज़रूरी है.
ऐम्सटरडैम के लिए: मूव्ड बाय मी
मूव्ड बाय मी के हमारे वीआर अनुभव के ज़रिए, हम आपको ऐम्सटरडैम, नीदरलैंड्स में मौजूद हमारे सप्लायर Syncreon के लॉजिस्टिक हब में लेकर चलेंगे. यहां आप हवा में ऊंचे-ऊंचे क्रेन को घूमते देख सकते हैं जो दुनिया भर में मौजूद डेटा केंद्रों पर भेजे जाने या इकट्ठा किए जाने वाले बॉक्स को ध्यान से अलग-अलग करते हैं. साथ ही, आपको आज के ज़माने में चल रही गुलामी प्रथा का एक अलग रूप देखने को मिलेगा. आपको ऐसे कुछ लोगों के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा जो आपके लिए Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं इस्तेमाल करना आसान बनाते हैं.
आप ऐम्सटरडैम की नहरों से गुज़रने और उस पवन चक्की के ऊपर से उड़ने का अनुभव करेंगे जिसके नज़ारे ने रैम्ब्राण्ट (एक लोकप्रिय पेंटर) को प्रेरित किया था. हमें उम्मीद है कि आप एक ज़िम्मेदार सप्लाई चेन के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए प्रेरित होंगे.
एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) के इन वीडियो को कैसे देखें
इस सीरीज़ को हमारी YouTube प्लेलिस्ट पर वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के ज़रिए बेहतर तरीके से देखा जा सकता है (इसके लिए, हम वीआर हेडसेट इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं). हालांकि, एआर वर्शन के लिए हेडसेट इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. सीरीज़ को देखने के लिए, अपने Android या iOS मोबाइल डिवाइस पर ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. इसके बाद, अपने कमरे में ऐलिवेटर को ग्लाइड करते हुए महसूस करें और खुद को Google के ज़िम्मेदार सप्लाई चेन की वर्चुअल दुनिया में पाएं. ऐप्लिकेशन वर्शन का अनुभव करने के लिए, यह पक्का कर लें कि आप एक अच्छे वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़े हों या आपके डेटा नेटवर्क की स्पीड अच्छी हो. अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां इंटरनेट आसानी से उपलब्ध नहीं है, तो हम ऊपर दी गई YouTube प्लेलिस्ट देखने का सुझाव देते हैं.
एआर के ज़रिए आप अपने आस-पास मौजूद जगह में एक नई दुनिया बनते हुए देख पाते हैं. इसलिए, इसका आनंद लेने से पहले आपको सुरक्षा और लॉजिस्टिक से जुड़ी हमारी कुछ सलाह देखनी चाहिए.
1. पक्का करें कि आप किसी सुरक्षित जगह पर मौजूद हैं. जहां कहीं भी आप इस इसका अनुभव लेना चाहते हैं, वह जगह समतल होनी चाहिए और वहां कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. साथ ही, उस जगह पर आपके लड़खड़ाने या गिरने का जोखिम नहीं होना चाहिए. आदर्श स्थिति यह है कि आपके पास चलने के लिए, 10 फ़ुट की स्क्वेयर समतल जगह हो. इसके बाद, आप वर्चुअल ऐलिवेटर को खोल सकते हैं. साथ ही, आप ऐसी शांत जगह चुनना चाहेंगे जहां बैकग्राउंड में कम से कम शोर हो. इससे आप जिन लोगों से मिलेंगे उनकी आवाज़ को बेहतर तरीके से सुन पाएंगे. हमारा सुझाव है कि आपको ईयरबड या हेडफ़ोन का इस्तेमाल भी करना चाहिए.
2. अपने स्मार्टफ़ोन पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अपने इस रोमांचक सफ़र की शुरूआत के लिए यहां (Android) जाएं या यहां (iOS) जाएं. पक्का करें कि वीडियो के ऐप्लिकेशन पर स्ट्रीम होने के दौरान आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट रहें.
3. अपना अनुभव चुनें. इस मज़ेदार अनुभव की शुरूआत करने के लिए, ऐलिवेटर के दरवाज़े के अंदर जाएं. इसके बाद, जिस जगह पर आप सबसे पहले घूमना चाहते हैं उसे चुनने के लिए, अपने फ़ोन की स्क्रीन पर नीचे दिख रहे बटन का इस्तेमाल करें. यह सफ़र आपके मुताबिक चलेगा और आप जहां से चाहें, इसे शुरू कर सकते हैं. ये वीडियो 360 डिग्री वाले व्यू में शूट होते हैं, तो अपने फ़ोन को पूरे कमरे में घुमाना न भूलें! यह कैसा दिखेगा, इसके लिए यहां एक डेमो दिया गया है.
4. नेटवर्क से बाहर निकलें. सफ़र खत्म होने के बाद, कहानी से बाहर निकलने के लिए ऐलिवेटर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आप ऊपर “ट्रांसपोर्ट” की तरफ़ स्वाइप करके, ऐप्लिकेशन बंद कर सकते हैं और वापस होम पेज पर आ सकते हैं.