हमारी प्रगति

हम पूरी कोशिश करते हैं कि ज़्यादा संसाधनों का इस्तेमाल किए बिना, टेक्नोलॉजी का पूरा फ़ायदा लिया जा सके.

खास जानकारी

हमारा मकसद है- ऊर्जा की बचत करने वाले डेटा सेंटर बनाना, कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाना, और काम करने की ऐसी जगहें बनाना जो पर्यावरण के हिसाब से अच्छी हों. इनके अलावा, बेहतर डिवाइस और सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ, लोगों को ऐसी टेक्नोलॉजी देना जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ़ और सेहतमंद भविष्य बनाया जा सके.

पुर्तगाल के एज़ोर्स में मौजूद हरे-भरे मैदान की आसमान से ली गई तस्वीर

जानें कि हम पर्यावरण को ध्यान में रखकर अपना कारोबार कैसे चलाते हैं.

कार्बन का उत्सर्जन न करने वाली ऊर्जा

कार्बन का उत्सर्जन न करने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाना.

साल 2007 में, हमारी कंपनी ने अपने कामकाज के लिए कार्बन न्यूट्रल बनने का मकाम हासिल किया. साल 2017 में, हम अपने स्तर की पहली ऐसी कंपनी बन गए जिसने दुनिया भर में पूरे साल सिर्फ़ अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल किया. Google ने पिछले एक दशक में किसी भी कंपनी के मुकाबले सबसे ज़्यादा अक्षय ऊर्जा खरीदी है. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि बिजली पैदा करने वाले हमारे स्रोतों से कार्बन का उत्सर्जन बंद हो जाए. साथ ही, साल 2030 तक हम दुनिया भर में, हर दिन 24 घंटे कार्बन-फ़्री ऊर्जा का इस्तेमाल करें.

कार्बन का उत्सर्जन न करने वाली ऊर्जा के बारे में ज़्यादा जानें
3.3 अरब डॉलर
साल 2010 से लेकर साल 2021 तक, हमने अक्षय ऊर्जा के प्रोजेक्ट में 3.3 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया था. अनुमान के मुताबिक इन प्रोजेक्ट से कुल मिलाकर करीब 8.7 गीगावॉट ऊर्जा का उत्पादन होता है. टारगेट करके किए गए निवेश, हमारी कंपनी के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली बिजली की आपूर्ति के लिए, अक्षय ऊर्जा की खरीदारी से कहीं ज़्यादा हैं.
7 गीगावॉट
दुनिया भर में 7 गीगावॉट (या 7,000 मेगावॉट) से ज़्यादा क्षमता के अक्षय ऊर्जा के प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट पर हैं

डेटा केंद्र

ऊर्जा बचाने वाले डेटा केंद्रों की मदद से हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा दे सकते हैं.

पिछले एक दशक में, हमने Google के डेटा केंद्रों को दुनिया के सबसे कम ऊर्जा खपत करने वाले डेटा केंद्रों की सूची में शामिल करवाने की दिशा में काम किया है. इसके लिए, हम हर डेटा केंद्र को इस तरह बनाते और इस्तेमाल करते हैं, जिससे कम से कम ऊर्जा, पानी, और संसाधन खर्च करके, हम उनका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पा सकें. हमारे उत्पादों की मांग बढ़ने पर भी, हम यही कोशिश करते हैं कि पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाएं.

78%
साल 2021 में, हमने दुनिया भर के अपने डेटा सेंटर में होने वाली कार्रवाइयों से निकलने वाले कुल कचरे में से 78% कचरे को रीसाइकल किया.
दो गुना
एक औसत के हिसाब से, Google का डेटा केंद्र, दूसरे साधारण डेटा केंद्र की तुलना में ऊर्जा की दोगुना बचत करता है

काम करने की जगहें

काम करने की जगहों को पर्यावरण के हिसाब से बेहतर बनाना, लोगों और पर्यावरण, दोनों के लिए अच्छा होता है.

उत्पाद डिज़ाइन करते समय हम अपने उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हैं और सेहत के लिहाज़ से काम करने की सबसे अच्छी और स्वच्छ जगहें बनाते समय अपने कर्मचारियों को ध्यान में रखते हैं.

15 एकड़
साल 2014 से लेकर साल 2021 तक, हमने अपने बे एरिया परिसर की 15 एकड़ भूमि में प्राकृतिक माहौल तैयार किया और इस माहौल को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए. ऐसा हमने वन्यजीवों के संरक्षण और हमारे समुदायों को बेहतर पर्यावरण देने के मकसद से किया.

डिवाइस और सेवाएं

ऐसे उत्पाद बनाना जो हमारे समुदायों, लोगों, और ग्रह (पृथ्वी) को पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर बना सकें.

हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि रीसाइकल की गई सामग्री का इस्तेमाल अपने उत्पादों, कामों, और समुदायों के हित के लिए करें. साथ ही, हमारी यह भी कोशिश रहती है कि किसी उत्पाद को बनाने की शुरुआत से लेकर उसे कोई रूप देने तक, रीसाइकलिंग से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया जाए. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, यह भी ज़रूरी है कि खरीदारों की मांग के हिसाब से उत्पाद बनाए जाएं.

साल 2020 के बाद लॉन्च हुए सभी Nest और Pixel डिवाइसों में, रीसाइकल की जाने वाली चीज़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है.1

100%
साल 2019 से, Google कंज़्यूमर हार्डवेयर प्रॉडक्ट के वे सभी शिपमेंट कार्बन न्यूट्रल हैं जो सीधे खरीदारों को भेजे जाते हैं या उनसे मिलते हैं.

टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना

उपयोगकर्ताओं को तकनीकी तौर पर बेहतर बनाने का मतलब है कि हम साथ मिलकर ज़्यादा काम कर सकते है.

जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए, हम सभी को (इसमें कारोबार, सरकार, गैर-लाभकारी संस्थाएं, समुदाय, और लोग शामिल हैं) तैयार करना चाहते हैं, ताकि वे Google की तकनीक का इस्तेमाल करके ऐसी दुनिया बना सकें जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे.

42,000
साल 2021 के आखिर तक, दुनिया के करीब 42,000 शहरों और क्षेत्रों में Environmental Insights Explorer का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो शहर को प्लान करने वालों और नीतियां बनाने वालों को कार्रवाई करने लायक डेटा उपलब्ध कराता है. इस डेटा से उन्हें दुनिया भर में हो रहे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है.

सप्लायर की ज़िम्मेदारी

ज़िम्मेदार सप्लाई चेन का मतलब सिर्फ़ लोगों और ग्रह (पृथ्वी) के लिए बेहतर काम करना ही नहीं है — बल्कि इससे कारोबार को भी फ़ायदा होता है.

हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे काम से पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे. साथ ही, हमारे उत्पाद बनाने वालों की ज़िंदगी भी बेहतर हो. हम अपनी पूरी सप्लाई चेन में सबसे ऊंचे नैतिक मानकों के पालन की उम्मीद करते हैं. साथ ही, हम सप्लायर के काम करने की जगह और आस-पास के समुदायों का जीवन बेहतर बनाने वाले काम भी करते हैं.

ज़्यादा जानें
कंप्यूटर पर मुस्कुराकर काम करते हुए एक व्यक्ति, जिसने लाल और स्लेटी रंग की स्वेटशर्ट और चश्मा पहना है

सप्लायर की ज़िम्मेदारी से जुड़े हमारे प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें

साल 2022 की सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

  • सप्लायर के लिए आचार संहिता

    सप्लायर के लिए आचार संहिता

    हमने Google के सप्लायर के लिए आचार संहिता बनाई है. इसका मकसद यह पक्का करना है कि हमारे कामों में शामिल सभी सप्लायर, वर्कर और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े हमारे ऊंचे मानकों का पालन करें. इन्हें Google के बुनियादी मूल्यों और मान्यताओं के साथ-साथ, अपने कामगारों के लिए हमारी आंतरिक आचार संहिता, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संबंधी मानकों, और अनुबंध की शर्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

    नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    विवादों में फंसे देशों या इलाकों से मिलने वाले खनिजों से जुड़ी रिपोर्ट

    ज़्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैंटलम, टिन, टंगस्टन, और/या सोना होता है. ये धातु कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य और उसके आस-पास के देशों से पाई जा सकती हैं. ये देश दशकों से गृह युद्ध झेल रहे हैं और यहां के कई समूह खनिज के कारोबार पर कब्ज़ा करने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा मानना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए, यहां इन धातुओं के ऐसे स्रोत स्थापित करने ज़रूरी हैं जिन पर कोई विवाद न हो.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट

    हम अपने डेटा केंद्रों, ग्राहकों के लिए बनाए जाने वाले डिवाइस, और दूसरे संबंधित उत्पादों से जुड़े हार्डवेयर का सामान बनाने के लिए, दुनिया भर के 500 से भी ज़्यादा सप्लायर की सेवाएं लेते हैं. हम कर्मचारियों के साथ नैतिक और निष्पक्ष व्यवहार करने, काम करने की जगह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने, और पर्यावरण पर कम से कम असर डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)
  • आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    आज के दौर में गुलामी के ख़िलाफ़ हमारा बयान

    “आज के समय में गुलामी” -- जबरन, धोखे से या दबाव डालकर, किसी व्यक्ति को मज़दूरी करने या देह व्यापार में लगाने के लिए भर्ती करना, रखना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, उसे किसी को देना या किसी से ऐसे व्यक्ति को लेना, आज के समय में गुलामी मानी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक, फ़िलहाल करीब चार करोड़ लोग इसके शिकार हैं. हम इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि हमारी सप्लाई चेन और कारोबार से जुड़े कामों में इस तरह की गुलामी नहीं करवाई जाती. आगे भी ऐसा न हो, इसके लिए हमने कुछ कार्यक्रम और प्रक्रियाएं तैयार की हैं.

    बयान देखें (नई विंडो में खुलेगा) नीति देखें (नई विंडो में खुलेगा)

बड़े पैमाने पर, पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाए गए टूल और टेक्नोलॉजी के बारे में जानें

टेक्नोलॉजी

अपने संगठन में पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके जानने के लिए, हमारे अनुभव का इस्तेमाल करें

पार्टनर के लिए
1 साल 2020 और 2021 में, Nest और Pixel डिवाइसों या इनमें इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के किसी पार्ट को बनाने के लिए जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया उसमें 9% से 68% तक हिस्सा रीसाइकल की गई चीज़ों का था. इस प्रतिशत में, प्रिंट किए गए सर्किट बोर्ड, लेबल, केबल, कनेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट और मॉड्यूल, ऑप्टिकल कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंटरफ़ेरेंस कॉम्पोनेंट, फ़िल्म, कोटिंग, और चिपकने वाली चीज़ों के लिए इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक शामिल नहीं है. Pixel 5 के कैबिनेट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एल्यूमीनियम, पूरी तरह से रीसाइकल की गई चीज़ों से बनता है. यहां बात सिर्फ़ पीछे के कैबिनेट की हो रही है. वज़न के हिसाब से, Pixel 5 में करीब 58% रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होता है. Pixel 6 के कैबिनेट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एल्यूमीनियम, पूरी तरह से रीसाइकल की गई चीज़ों से बनता है. वज़न के हिसाब से, पूरे प्रॉडक्ट का करीब 14% हिस्सा रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम से बनता है. इसमें कैबिनेट और रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम के दूसरे कॉम्पोनेंट भी शामिल हैं.