सप्लाई चेन से जुड़े ऐसे प्रोजेक्ट जो कॉर्पोरेट की सामाजिक ज़िम्मेदारियों (सीएसआर) को निभाते हैं
एल्यूमीनियम का रसायनशास्त्र : हमारे प्रॉडक्ट को बनाने में रीसाइकल किए गए एलॉय (मिश्र धातु) के इस्तेमाल को बढ़ावा
Google Pixel 5 के कैबिनेट की समीक्षा करें. इसे आप अपनी उम्मीद के मुताबिक पाएंगे. यह डिवाइस दिखने में पतला और मज़बूत है. यह फ़ोन बाकी Google Pixel फ़ोन जितना ही भरोसेमंद है और इस पर 5G भी अच्छे से चलता है. Google के किसी फ़ोन से आप जो उम्मीद करते हैं यह फ़ोन वैसा ही दिखता है, वैसा ही अनुभव देता है, और इसकी परफ़ॉर्मेंस भी ठीक वैसी ही है.
हालांकि, Google Pixel 5 की एक बात बहुत अलग है: इसके बैक पैनल को पूरी तरह से रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम से बनाया गया है. इसकी मदद से, हम कैबिनेट बनाने के लिए न सिर्फ़ मूल एल्यूमीनियम के इस्तेमाल को बंद कर सकते हैं, बल्कि इससे कचरा भी कम होता है. साथ ही, इसकी मदद से कैबिनेट बनाने के दौरान होने वाला कार्बन फ़ुटप्रिंट, पहले इस्तेमाल होने वाले मूल एल्यूमीनियम की तुलना में 35% तक कम होता है.
इस बदलाव का फ़ोन की परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर न पड़ना, अपने-आप में Google के डिज़ाइन इंजीनियरों, पर्यावरण इंजीनियरों, और कारोबार की रणनीति बनाने वाले लोगों की टीम की काबिलीयत का सबूत है. इस टीम ने ही इस सामग्री को निर्माण में इस्तेमाल करने लायक बनाया है.
ऐसा करने के दौरान, इन लोगों ने परफ़ॉर्मेंस पर असर डाले बिना, Google के कामों में रीसाइकल की गई धातु (मेटल) का इस्तेमाल शुरू किया. साथ ही, सप्लाई चेन को भी नया रूप दिया. साल 2022 तक, Google अपने सभी प्रॉडक्ट में रीसाइकल की गई सामग्रियों का इस्तेमाल शुरू करना चाहता है. इन लोगों की मेहनत से, हमें इस वादे को पूरा करने की तरफ़ बड़ा कदम बढ़ाने में भी मदद मिली.
यह वादा, सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने का ही एक हिस्सा है. सर्कुलर इकॉनमी में, हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिसमें कारोबार, सीमित संसाधनों का दोबारा इस्तेमाल करने की ज़्यादा से ज़्यादा कोशिश करें. समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक असर डालने के अलावा, सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में बढ़ने से, साल 2030 तक तकरीबन 4.5 लाख करोड़ डॉलर तक नई आर्थिक बढ़ोतरी मिल सकती है.1 हमारा मानना है कि Google को सर्कुलर इकॉनमी बनाने की दिशा में हमारा काम, एल्यूमीनियम को रीसाइकल करने जैसे प्रोजेक्ट से शुरू होता है.
एल्यूमीनियम की सप्लाई चेन से जुड़ी प्रक्रिया को फिर से तैयार करना
जूली रैपोपोर्ट, Google में कंज़्यूमर हार्डवेयर ग्रुप की एनवायरमेंटल फ़ुटप्रिंटिंग की लीड हैं. वे कहती हैं, “Pixel 5 से पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए, हमने शुरुआत में बनाए गए Pixel 3 फ़ोन की लाइफ़ साइकल (इस्तेमाल से जुड़े आंकड़ों) का आकलन किया. “हमें पता चला कि एल्यूमीनियम कैबिनेट से कार्बन फ़ुटप्रिंट में काफ़ी ज़्यादा बढ़ोतरी हो रही थी. साथ ही, इसमें से सबसे ज़्यादा कार्बन फ़ुटप्रिंट उस बिजली का था जो बॉक्साइट खदानों से एल्यूमीनियम निकालने में खर्च होता है.”
इसके उलट, रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम को बनाने में कम ऊर्जा खर्च होती है. कार्बन फ़ुटप्रिंट के असर का हिसाब लगाने के लिए, किसी प्रॉडक्ट के फ़ुटप्रिंट में रीसाइकल की गई सामग्री को तब तक शामिल नहीं किया जाता, जब तक उसे रीसाइकल करने वाले व्यक्ति या कंपनी को नहीं भेजा जाता. जूली रैपोपोर्ट कहती हैं, “चट्टानों को धातु में बदलने के लिए बहुत ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है.” “उसकी तुलना में, मौजूदा धातु को पिघलाने और उसे कोई और आकार देने में बहुत कम ऊर्जा खर्च होती है.”
रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल करने का फ़ैसला करने के बाद, हमारा अगला कदम उसके लिए बेहतर सप्लायर ढूंढना था. यह सुनने में जितना आसान लगता है, हकीकत में उतना आसान नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से जुड़ी कई सप्लाई चेन में, सामग्री देने वाले सप्लायर और प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनियों के बीच एक अंतर नज़र आता है.
Google में ग्लोबल स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप ऐंड रिलेशनशिप को मैनैज करने वाले डेविड टॉग्नॉटी कहते हैं, “इस प्रोग्राम के लिए, हमें सप्लाई चेन की उल्टी दिशा में उस स्रोत तक जाना था जिससे हमें एल्यूमीनियम की सप्लाई हो रही थी. इसके बाद, हमें एक ऐसी डील तय करनी थी जो पहले कभी नहीं की गई.
हमने ऐसे कई सप्लायर से समझौता किया है जो रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम की हमारी मौजूदा और भविष्य की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं.
रीसाइकल किए गए एलॉय (मिश्र धातु) की खासियतों का इस्तेमाल करना
रैपोपोर्ट कहती हैं, “यह पक्का करने के बाद कि हम सप्लाई की डिमांड को पूरा कर सकते हैं, हमें यह साबित करना था कि रीसाइकल किया गया यह एल्यूमीनियम हमारी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है. इसका इस्तेमाल हम सामग्री के रूप में, पार्ट बनाने में, और सिस्टम के हिस्से रूप में कर पाएंगे.”
इस बात को साबित करने के लिए, Google की दूसरी टीमों को इस कोशिश में शामिल करना ज़रूरी था.
हमने इंजीनियर, प्रॉडक्ट डिज़ाइनर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सस्टेनेबिलिटी लीड, और दूसरे हिस्सेदारों से इस बारे में बात की. हमने उनसे पूछा कि हम ऐसा क्या करें जिससे सभी को भरोसा हो सके कि रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित और पर्यावरण के लिहाज़ से फ़ायदेमंद है. इसके बाद, हमने रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम को सामग्री के तौर पर इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरतों की एक सूची बनाई. इस सूची में तकनीकी, पर्यावरण, इस्तेमाल करने के तरीके, और कारोबार से जुड़ी ज़रूरतों को शामिल किया.
Google में मैटलर्जिकल इंजीनियर जिंसू किम ने रसायन से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा किया. उनकी टीम ने रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम के अलग-अलग तरह के एलॉय और ग्रेड के केमिकल कंपोज़िशन के बारे में जानकारी इकट्ठा की. ऐसा उनकी टीम ने एलॉय के उस कॉम्बिनेशन को ढूंढने के लिए किया जो हमारे परफ़ॉर्मेंस स्टैंडर्ड (प्रदर्शन मानक) की ज़रूरतों को पूरा करे. साथ ही, हमारी निर्माण प्रक्रिया के दौरान जिसकी क्वालिटी में कोई गिरावट न हो.
किम ने Pixel 5 और दूसरे प्रोजेक्ट के लिए, पूरी तरह रीसाइकल किए गए नए एल्यूमीनियम की खास बातों की सूची बनाई. इन खास बातों में एलॉय की उन अलग-अलग सामग्रियों और उनकी मात्राओं के बारे में जानकारी मिलती है जिनका रीसाइकल किए गए इस एल्यूमीनियम में होना ज़रूरी है. साथ ही, एलॉय तकनीकी स्तर पर कैसा परफ़ॉर्म करेगा, इसकी जानकारी भी शामिल है. Google के पोर्टफ़ोलियो में पूरी तरह रीसाइकल किए गए एलॉय के छह रूपों को शामिल किया गया है. इसमें से एक का इस्तेमाल Pixel 5 बनाने में होता है.
रीसाइकल किए गए इस एलॉय की परफ़ॉर्मेंस, मूल एल्यूमीनियम के बराबर हो, यह पक्का करने के लिए हमने बहुत सारे टेस्ट किए और उनके नतीज़ों की समीक्षा करके इस बात की पुष्टि की.
हमारी सामग्रियों के सप्लायर, 2021 से रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम को कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री (रोज़मर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को बनाने वाला उद्योग) के लिए, उपलब्ध कराने का वादा कर चुके हैं. इसलिए, अगर ये कंपनियां भी चाहें, तो अपने प्रॉडक्ट में पूरी तरह रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल कर सकती हैं. जॉन गॉडस्टन, Google में इंजीनियरिंग मैनेजर हैं. वे Google के उन प्रॉडक्ट का पोर्टफ़ोलियो बनाने पर काम करे रहे हैं जिन्हें रीसाइकल की गई सामग्रियों से बनाया गया है. जॉन कहते हैं, “सभी हिस्सेदारों को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने की कोशिश करना, Google के मुख्य सिद्धांतों में से एक है.
आखिर में, हमें यह साबित करना था कि सभी को फ़ायदा पहुंच रहा है.
टॉग्नॉटी कहते हैं, “जब कारखाने दूर होते हैं, तब हमेशा पता नहीं चल पाता कि वहां किस तरह काम हो रहा है.” “हमें यह पक्का करना था कि जो वादा हमसे किया गया था वह पूरा किया जा रहा है.”
हमने सर्टिफ़ाई करने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी UL Environment के साथ साझेदारी की है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि एल्यूमीनियम को सही तरीके से रीसाइकल किया जा रहा है. साथ ही, यह कंपनी, सप्लाई चेन के अलग-अलग हिस्सों पर नज़र रखने वाले लोगों की एक चेन बनाने का भी काम करेगी. गॉडस्टन कहते हैं, “इसके लिए बेहद ज़रूरी है कि पूरी प्रक्रिया में कहीं भी ढिलाई न बरती जाए.” “हमने एल्यूमीनियम सप्लायर से लेकर कॉम्पोनेंट निर्माता और फिर बाज़ार तक पहुंचने वाला प्रॉडक्ट बनाने तक की पूरी प्रक्रिया का ऑडिट किया.”
एल्यूमीनियम सप्लायर, रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम की ईंटों या बार पर खास निशान वाले स्टैंप लगाते हैं. ऐसा करने से, उनके असली होने की पुष्टि होती है.
इसके बाद, हमने कॉम्पोनेंट निर्माताओं के साथ समझौते किए, ताकि हम अपने प्रॉडक्ट के लिए इन नए एलॉय को खरीद सकें. गॉडस्टन कहते हैं, “इस समय यह काम हमारे लिए काफ़ी ज़रूरी बन चुका है.” “हमने अपने सामग्री सप्लायर और कॉम्पोनेंट निर्माताओं, दोनों के साथ समझौता किया हुआ है. इसी वजह से उन्हें सामग्री से जुड़ी हमारी सभी शर्तों और कॉम्पोनेंट ड्रॉइंग से जुड़ी हर ज़रूरतों को पूरा करना होगा. इस समझौते में हमारी बातें ज़्यादा मायने रखती हैं."
अब आगे की क्या योजना है?
Pixel 5 हमारा सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट है, जिसमें पूरी तरह रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, हम आने वाले समय में, दूसरे और भी प्रॉडक्ट में इसका इस्तेमाल करेंगे. गॉडस्टन कहते हैं, “अगर हम अपने प्रॉडक्ट में किसी ग्रेड के एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हम उसे पूरी तरह से रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम वाले उसके वर्शन से बदल देंगे.” “फ़िलहाल, इसे कई प्रॉडक्ट कैटगरी में इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है.”
रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम की खासियतें, इस प्रक्रिया के लिए बेहद ज़रूरी हैं. रैपोपोर्ट कहती हैं, “हम चाहते हैं Google के प्रॉडक्ट डिज़ाइनर ऐसी सामग्रियां चुनें जिनका कार्बन फ़ुटप्रिंट कम हो और जिनसे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचता हो.” “इसलिए, हम उन्हें ऐसे टूल दे रहे हैं जिनसे वे रीसाइकल किए गए एल्यूमीनियम कॉम्पोनेंट इस्तेमाल कर सकें. ये कॉम्पोनेंट मज़बूती, मशीन से ढाले जाने, टिकाऊ होने, और दिखने में सुंदर होने के मामले में मूल एल्यूमीनियम जैसे ही होते हैं.”
टीम के लिए ये नतीजे हौसला बढ़ाने वाले हैं. यह प्रक्रिया अपने-आप में फ़ायदेमंद रही है. इससे हमें यह भी पता चला कि एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने से असंभव काम भी संभव हो सकते हैं.
टॉग्नॉटी कहते हैं, “यह ऐसा पहला मौका था जब हम सभी ने एक साथ मिलकर काम किया.” “हमने एक शानदार टीम बनाई है और हम आने वाले समय में भी ऐसे और प्रोजेक्ट पर काम करने की उम्मीद करते हैं.”
1 पीटर लेसी और जैकब रुटक्वीस्ट की किताब, वेस्ट टू वेल्थ: द सर्कुलर इकॉनमी एडवांटेज, 2015.