सर्कुलर इकॉनमी से जुड़ी हमारी प्रतिबद्धता

सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाना

किसी सड़क की एरियल फ़ोटो, जिसमें उसके दाईं तरफ़ शहर का एक ब्लॉक है और बाईं तरफ़ घने पेड़

हम जानते हैं कि दुनिया के सतत विकास के लिए हमें सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने होंगे. हमें सर्कुलर Google बनना होगा. Google में, हम मानते हैं कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लिए जाने वाले छोटे-छोटे फ़ैसलों से ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव तैयार होती है. इसलिए, हम हर काम पर्यावरण को ध्यान में रखकर करते हैं और अपने प्राकृतिक संसाधनों को बेहतर और ज़्यादा कारगर तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं.

सामग्री, इमारतों, और प्रॉडक्ट के लिए सर्कुलर इकॉनमी बनाना एक जटिल वैश्विक चुनौती है, लेकिन हम मानते हैं कि यह लोगों और पर्यावरण को ध्यान में रखकर प्रोसेस तैयार करने और साझा करने का एक मौका भी है.

सर्कुलर Google

हार्डवेयर उत्पाद बनाता एक कर्मचारी

सर्कुलर डिज़ाइन तैयार करना

Google ऑफ़िस के गलियारे में मौजूद रोशनदान, दीवार पर लटकने वाले पौधे, और कुर्सियां

हमारे ऑफ़िस

डैलेस, ऑरेगॉन में मौजूद डेटा सेंटर में, एक मदरबोर्ड असेंबल करता हुआ Google टीम का सदस्य.

सर्कुलर डेटा सेंटर बनाना

Nest Thermostat को तैयार करता और उसकी जांच करता एक वर्कर

Google कंज़्यूमर हार्डवेयर प्रॉडक्ट

पार्टनर की मदद करना

दो लोग सोफ़े पर बैठकर चर्चा कर रहे हैं और उनकी गोद में कंप्यूटर है.

Google for Startups Accelerator: सर्कुलर इकॉनमी

हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाता एक वर्कर

दूसरे कारोबारों के साथ साझेदारी करके पर्यावरण को तेज़ी से बेहतर बनाना

कई इलाकों से गुज़रती घुमावदार सड़क की, बहुत ऊंचाई से ली गई फ़ोटो

प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने में मदद करना

किसी फ़ैक्ट्री में, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाता एक वर्कर

ज़िम्मेदार सप्लाई चेन बनाना

लोगों को सशक्त बनाना

रीसाइकल करते हुए लोगों की फ़ोटो

Google Maps और Search पर, रीसाइकल करने की सुविधा से जुड़ी जानकारी पाना

किसी घर में पानी का इस्तेमाल करने वाले उपकरणों की फ़ोटो

योर प्लान, योर प्लैनेट

रीसाइकलिंग आइकॉन की फ़ोटो, जिसके इर्द-गिर्द घर में काम आने वाली चीज़ों के चित्र बने हुए हैं

प्रकाशित हो चुके व्हाइट पेपर और पर्यावरण रिपोर्ट

पर्यावरण को लेकर Google की प्रतिबद्धता के बारे में ज़्यादा जानें

रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)

जानें कि हम कैसे प्लास्टिक सर्कुलैरिटी गैप को कम कर रहे हैं

ज़्यादा जानें (नई विंडो में खुलेगा)
1 रीसाइकल किए गए या फिर से इस्तेमाल होने लायक प्लास्टिक का जो कम से कम प्रतिशत निकाला गया है, वह 2025 में बनने वाले सभी प्रॉडक्ट में शामिल कुल प्लास्टिक का प्रतिशत (वज़न के मुताबिक) है. हो सकता है कि इस प्रतिशत में ये चीज़ें शामिल न हों: प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, लेबल, केबल, कनेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट और मॉड्यूल, ऑप्टिकल कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज (ईएसडी) कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफ़ेरेंस (ईएमआई) कॉम्पोनेंट, फ़िल्म, कोटिंग और ऐडहेसिव. फिर से इस्तेमाल होने लायक प्लास्टिक का मतलब है जैविक सामग्री से बना प्लास्टिक.
2 साल 2020 और 2021 में, Nest और Pixel डिवाइसों या इनमें इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के किसी पार्ट को बनाने के लिए जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया उसमें 9% से 68% तक हिस्सा रीसाइकल की गई चीज़ों का था. इस प्रतिशत में, प्रिंट किए गए सर्किट बोर्ड, लेबल, केबल, कनेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट और मॉड्यूल, ऑप्टिकल कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज कॉम्पोनेंट, इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंटरफ़ेरेंस कॉम्पोनेंट, फ़िल्म, कोटिंग, और चिपकने वाली चीज़ों के लिए इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक शामिल नहीं है. Pixel 5 के कैबिनेट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एल्युमिनियम, पूरी तरह से रीसाइकल की गई चीज़ों से बनता है. यहां बात सिर्फ़ पीछे के कैबिनेट की हो रही है. वज़न के हिसाब से, Pixel 5 में करीब 58% रीसाइकल किए गए एल्युमिनियम का इस्तेमाल होता है. Pixel 6 के कैबिनेट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एल्युमिनियम, पूरी तरह से रीसाइकल की गई चीज़ों से बनता है. वज़न के हिसाब से, पूरे प्रॉडक्ट का करीब 14% हिस्सा रीसाइकल किए गए एल्युमिनियम से बनता है. इसमें कैबिनेट और रीसाइकल किए गए एल्युमिनियम के दूसरे कॉम्पोनेंट भी शामिल हैं.