सर्कुलर इकॉनमी से जुड़ी हमारी प्रतिबद्धता
सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाना
हम जानते हैं कि दुनिया के सतत विकास के लिए हमें सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने होंगे. हमें सर्कुलर Google बनना होगा. Google में, हम मानते हैं कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लिए जाने वाले छोटे-छोटे फ़ैसलों से ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव तैयार होती है. इसलिए, हम हर काम पर्यावरण को ध्यान में रखकर करते हैं और अपने प्राकृतिक संसाधनों को बेहतर और ज़्यादा कारगर तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं.
सामग्री, इमारतों, और प्रॉडक्ट के लिए सर्कुलर इकॉनमी बनाना एक जटिल वैश्विक चुनौती है, लेकिन हम मानते हैं कि यह लोगों और पर्यावरण को ध्यान में रखकर प्रोसेस तैयार करने और साझा करने का एक मौका भी है.
सर्कुलर Google
हम लगातार कचरा और प्रदूषण फैलानी वाली चीज़ों का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट बनाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. साथ ही, हम मौजूदा संसाधनों और दूसरी चीज़ों का ज़्यादा से ज़्यादा दिनों तक इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य अपनी कार्रवाइयों, प्रॉडक्ट, और सप्लाई चेन के लिए सीमित संसाधनों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करना है. साथ ही, ऐसा करने के लिए दूसरों को प्रेरित करना है.
सर्कुलर डिज़ाइन तैयार करना
हमारे सर्कुलर सिद्धांत ऐलन मैकार्थर फ़ाउंडेशन में काम करने वाले हमारे पार्टनर की सफल कोशिशों की तर्ज पर बनाए गए हैं. ये इस तरह बनाए गए हैं कि इन्हें हमारे पूरे कारोबार में समान रूप से लागू किया जा सके, ताकि ये ज़्यादा से ज़्यादा कारगर साबित हों. हमारा मानना है कि शुरुआत से ही अपने डिज़ाइनों में सर्कुलर सिद्धांतों को शामिल करने से, आज बनाई गई चीज़ें भविष्य के लिए संसाधन बन सकती हैं. उन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, ठीक किया जा सकता है, और पहले जैसा बनाया जा सकता है. हम सामग्री के सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मूल्यों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें दोबारा इस्तेमाल करते हैं. इस तरह, हम हर संसाधन को कारगर तरीके से ज़्यादा से ज़्यादा समय तक इस्तेमाल करने के साथ-साथ, सुरक्षा और गुणवत्ता में भी तालमेल बनाए रखते हैं. इससे हमें प्रॉडक्ट बनाने में लगी ऊर्जा, श्रम, और सामग्री को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. साथ ही, पर्यावरण पर कम असर पड़ता है.
हमारे ऑफ़िस
Google में जिस तरह लोगों को ध्यान में रखकर प्रॉडक्ट डिज़ाइन किए जाते हैं उसी तरह काम करने की बेहतर और ईको-फ़्रेंडली जगहों को बनाने में लोगों का ध्यान रखा जाता है. चाहे काम करने की यह जगह सैन फ़्रांसिस्को बे एरिया में मौजूद हमारा मुख्यालय हो या 190 से ज़्यादा शहरों में मौजूद हमारे अन्य ऑफ़िस.
दुनिया भर में अपने ऑफ़िस और डेटा सेंटर से निकलने वाले कचरे को कम करने के लिए, हमने कई रणनीतियां अपनाई हैं. साथ ही, ऐसे तरीकों का पता किया है जिनसे इस कचरे को रीसाइकल किया जा सके. साल 2021 में, दुनिया भर के हमारे ऑफ़िस से निकलने वाले कचरे के 64% हिस्से को हमने रीसाइकल किया.
सर्कुलर डेटा सेंटर बनाना
हम दुनिया भर में मौजूद अपने डेटा सेंटर से निकलने वाले किसी भी तरह के कचरे को रीसाइकल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए, हमने ऑफ़िस और डेटा सेंटर से निकलने वाले कचरे को कम किया है और कचरे को रीसाइकल करने के बेहतर विकल्पों को खोजा है. साल 2021 में, हमने दुनिया भर में मौजूद अपने डेटा सेंटर में होने वाली कार्रवाइयों से निकलने वाले कचरे के 78% हिस्से को रीसाइकल किया था.
सर्वर मैनेजमेंट में कचरे को रीसाइकल करना, Google की हमेशा से प्राथमिकता रही है. साल 2021 में सर्वर को अपग्रेड करने में इस्तेमाल किए गए कॉम्पोनेंट का 27% हिस्सा, नई जैसी की गई इन्वेंट्री थी. जब हमें किसी चीज़ की कोई ज़रूरत नज़र नहीं आती, तो हम उसे बेच देते हैं. हालांकि, इससे पहले हम उसके ऐसे किसी भी कॉम्पोनेंट को पूरी तरह मिटा देते हैं जिसमें डेटा सेव किया जाता है.
Google कंज़्यूमर हार्डवेयर प्रॉडक्ट
हम अपने प्रॉडक्ट बनाते समय, इंसानों और पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, ताकि हमारे प्रॉडक्ट का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जा सके. ऐसा इसलिए, क्योंकि एक बार प्रॉडक्ट के बाज़ार में आ जाने के बाद, हम उन प्रॉडक्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर सकते.
साल 2025 तक हमारा लक्ष्य है कि हमारे कंज़्यूमर हार्डवेयर प्रॉडक्ट पोर्टफ़ोलियो में इस्तेमाल होने वाली कम से कम 50% प्लास्टिक की जगह, हम रीसाइकल या फिर से इस्तेमाल की जा सकने वाली चीज़ों का इस्तेमाल करें.1 साथ ही, हम साल 2025 तक पैकेजिंग से प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने और इसे रीसाइकल करने लायक बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं.
साल 2020 के बाद लॉन्च हुए सभी Nest और Pixel डिवाइसों में, रीसाइकल की जाने वाली चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है.2
पार्टनर की मदद करना
हमारा मानना है कि अपनी धरती के बारे में जानकारी इकट्ठा करके और टेक्नोलॉजी की मदद से उस पर ज़रूरी कदम उठाकर, हम साथ मिलकर पर्यावरण को तेज़ी से बेहतर बनाने में लोगों की मदद कर पाते हैं. हम ऐसे संगठनों के साथ साझेदारी करते हैं जो बड़े स्तर पर सतत विकास को बढ़ावा दे सकें.
Google for Startups Accelerator: सर्कुलर इकॉनमी
10 हफ़्ते के वर्चुअल Accelerator में, Google के प्रोग्राम, प्रॉडक्ट, और टेक्नोलॉजी के बेहतरीन इस्तेमाल और वहां काम करने वाले लोगों के बारे में बताया जाएगा. इससे ऐसे स्टार्टअप और गैर-लाभकारी संगठनों को मदद मिलेगी जो आने वाले समय में, कम से कम कचरा फैलाने और सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं.
दूसरे कारोबारों के साथ साझेदारी करके पर्यावरण को तेज़ी से बेहतर बनाना
साल 2015 से Google और एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन पार्टनर रहे हैं. इसके तहत, वे एआई (AI) और मशीन लर्निंग जैसे उपभोक्ता आधारित इलेक्ट्रॉनिक और बेहतर तकनीकों के विषय से लेकर शहर की प्लानिंग और उसके निर्माण तक के विषयों पर एक साथ काम रहे हैं.
हम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए, वर्ल्ड बिज़नेस काउंसिल फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के सर्कुलर इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टनरशिप के संस्थापक सदस्य भी हैं.
प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने में मदद करना
2019 में, हम ऐलन मैकार्थर फ़ाउंडेशन की 'न्यू प्लास्टिक्स इकॉनमी' पहल से टेक्नोलॉजी पार्टनर के तौर पर जुड़े थे. इस पहल से जुड़े दूसरे संगठनों के साथ मिलकर, हम अपनी टेक्नोलॉजी की मदद से प्लास्टिक के कचरे और उसके प्रदूषण को खत्म करने के तरीकों को बड़े स्तर पर बढ़ावा देते हैं.
2021 में, हमने यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंटल प्रोग्राम (यूएनइपी) के साथ मिलकर एक नया मशीन लर्निंग मॉडल बनाया था. यह मॉडल थाईलैंड की मेकांग नदी के आस-पास के इलाकों में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में ज़्यादा और सटीक जानकारी देता है. इसकी मदद से, स्थानीय और राष्ट्रीय सरकारें प्लास्टिक को नदी में जाने से रोकने के लिए नीतियां बना सकती हैं और संसाधन खोज सकती हैं.
ज़िम्मेदार सप्लाई चेन बनाना
हमारा लक्ष्य सिर्फ़ ज़्यादा ज़िम्मेदारी से खनन करना नहीं है. हम कच्चे माल पर दुनिया की निर्भरता कम करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रहे हैं. हम 2022 तक, प्रॉडक्ट निर्माण की सभी साइटों के लिए 'UL 2799 लैंडफ़िल में बिल्कुल कचरा न डालने' का सर्टिफ़िकेशन पाने का लक्ष्य रखते हैं.
हम सप्लायर चुनने की प्रक्रिया में सतत विकास से जुड़ी शर्तों को लगातार शामिल कर रहे हैं. इससे हमें अपने सप्लायर की रिपोर्ट बनाने, उन्हें मैनेज करने, और उत्सर्जन कम करने की प्रक्रियाओं में मदद मिलती है. इस डेटा से हमें अपने सतत विकास के प्रोग्राम के लिए लक्ष्य तय करने में आसानी होती है. साथ ही, इससे हमें अपनी सप्लाई चेन के जीएचजी (GHG) उत्सर्जन का लगातार बेहतर तरीके से विश्लेषण करने में मदद मिलती है.
लोगों को सशक्त बनाना
सर्कुलर Google बनाने के साथ-साथ, हम दुनिया भर में फैले उन करोड़ों लोगों को टूल देने की कोशिश कर रहे हैं जो हर रोज़ हमारे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं. इस तरह, हम उन्हें सशक्त बना रहे हैं.
Google Maps और Search पर, रीसाइकल करने की सुविधा से जुड़ी जानकारी पाना
Google Maps और Search की मदद से, अब लोग यह पता लगा सकते हैं कि वे चीज़ों को कहां पर रीसाइकल या सही तरीके से नष्ट करें. Business Profile में रीसाइकल करने का नया एट्रिब्यूट जोड़कर, लोकल स्टोरफ़्रंट और दुकानें कुछ ही क्लिक में अपनी रीसाइकल करने की सेवाओं के बारे में जानकारी दिखा सकती हैं. इन सेवाओं में प्लास्टिक की बोतलें, इलेक्ट्रॉनिक सामान या कांच की बोतलें रीसाइकल करने की सुविधा शामिल है. इस वजह से, जब लोग 'बैटरी रीसाइकल करने वाले मेरे आस-पास मौजूद कारोबार' जैसा कुछ खोजेंगे, तो उन्हें आसानी से Maps और Search पर ऐसे स्थानीय कारोबार की जानकारी मिल जाएगी जो स्टोर में रीसाइकल करने की सुविधा देते हैं. 2 इसके अलावा, जो लोग इन जगहों पर जाते हैं वे Maps पर योगदान देकर, समुदाय के अन्य लोगों को यह बता सकते हैं कि उस जगह पर किस तरह की सामग्री रीसाइकल करने की सुविधा मौजूद है.
योर प्लान, योर प्लैनेट
California Academy of Sciences के साथ मिलकर बनाया गया, योर प्लान, योर प्लैनेट टूल, हमारा एक इंटरैक्टिव टूल है जिसे अवार्ड भी मिल चुका है. यह उपयोगकर्ताओं को इंटरैक्टिव तरीके से दिखाता है कि कैसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में उठाए गए छोटे-छोटे कदमों से बड़ा बदलाव आ सकता है. 2019 में हमने इस टूल में एक सेक्शन जोड़ा था जिसमें सर्कुलर इकॉनमी और चीज़ों को ज़्यादा समय तक चलाने के तरीकों के बारे में बताया गया था. साथ ही, हमने शिक्षकों के लिए एक एजुकेशनल टूल रिलीज़ किया है. 2019 के अंत तक, 'योर प्लान, योर प्लैनेट' पर 3,00,000 से ज़्यादा लोगों ने पर्यावरण पर अपने असर को कम करने की शपथ ली.
प्रकाशित हो चुके व्हाइट पेपर और पर्यावरण रिपोर्ट
Google में, हम सर्कुलर इकॉनमी को तेज़ी से अपनाने में दूसरों की मदद करने का लक्ष्य रखते हैं और इस काम में पारदर्शिता बहुत ज़रूरी है. इसलिए, हम लगातार रिसर्च और केस स्टडी शेयर करते रहते हैं, ताकि दूसरे लोग हमारी जानकारी से फ़ायदा पा सकें.
पर्यावरण को लेकर Google की प्रतिबद्धता के बारे में ज़्यादा जानें
रिपोर्ट देखें (नई विंडो में खुलेगा)जानें कि हम कैसे प्लास्टिक सर्कुलैरिटी गैप को कम कर रहे हैं
ज़्यादा जानें (नई विंडो में खुलेगा)