Google लीफ़ आइकॉन

Google में और अन्य जगहों पर पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में हो रहे कामों में तेज़ी लाना

रॉडबी, डेनमार्क में लगे किसी सोलर पैनल का एरियल व्यू
पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में हो रहे कामों में तेज़ी लाना

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए, तीन दशकों से चल रही Google की कार्रवाई में तीसरे दशक का अपडेट.

यहां पढ़ें

हमारी नई कोशिशें

हमारे सभी कामकाज के तरीकों, पार्टनरशिप, और प्रॉडक्ट का एक ही मिशन है. वह मिशन है सतत विकास को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाना. अपने ग्रह के बारे में जानकारी इकट्ठा करके और टेक्नोलॉजी की मदद से उस पर ज़रूरी कदम उठाकर, हम साथ मिलकर पर्यावरण को तेज़ी से बेहतर बनाने में लोगों की मदद कर पाते हैं.

अगुआई करते हुए अगुआई करते हुए

हम कोई भी काम पृथ्वी को ध्यान में रखकर करते हैं. पिछले दो दशकों से दुनिया भर में अपनी जगह बनाकर, हम अपने कामकाज को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए, नए तरीके अपना रहे हैं. साथ ही, इन तरीकों को अपनाने के लिए दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं.

2007
साल 2007 के बाद से कार्बन न्यूट्रल के लिए हमारी कार्रवाइयां.
बदलाव को आगे बढ़ाना बदलाव को आगे बढ़ाना

जब बात पर्यावरण को बेहतर बनाने की हो, तब साथ मिलकर आगे बढ़ने से ज़्यादा बेहतर नतीजे मिलते हैं. इसी वजह से, हम कस्टम टेक्नोलॉजी और सशर्त इस्तेमाल किए जा सकने वाले टूल बनाने के लिए, गैर-लाभकारी संस्थाओं, शोध संगठनों, अलग-अलग सरकारों, और कारोबारों के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि ऐसे बदलाव तेज़ी से लाए जा सकें जो पर्यावरण के लिए मायने रखते हों.

हम दुनिया भर के 500 से ज़्यादा शहरों और स्थानीय सरकारों की मदद कर रहे हैं, ताकि साल 2030 तक सालाना कुल एक गीगाटन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके.

बदलाव की शुरुआत खुद से करना बदलाव की शुरुआत खुद से करना

हम पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीकों को और ज़्यादा आसान बनाना चाहते हैं. इसलिए, हम ऐसे प्रॉडक्ट और टेक्नोलॉजी विकसित करते हैं जिनसे लोग अपने काम के तरीकों और पर्यावरण पर पड़ने वाले उनके असर को बेहतर ढंग से समझ सकें.

हम अपने मुख्य प्रॉडक्ट में कुछ ऐसी सुविधाएं जोड़ रहे हैं जिनसे एक अरब लोगों को बेहतर ईको-फ़्रेंडली विकल्पों को चुनने में मदद मिलेगी.

जानें कि कैसे हम Google में पर्यावरण को बेहतर करने के लिए काम करते हैं.

हमारी प्रगति

बड़े पैमाने पर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए टूल और टेक्नोलॉजी एक्सप्लोर करें

टेक्नोलॉजी