हल्के बादल वाले आसमान के नीचे एक खेत में खड़ी अकेली पवन चक्की पहाड़ों वाले बैकग्राउंड के सामने रेगिस्तान में सोलर पैनल फ़ार्म का नज़ारा

साल 2017 की Google की पर्यावरण रिपोर्ट

2016 में कई उपलब्धियां हासिल की गईं.
हमने कार्बन न्यूट्रल होने के 10 साल पूरे किए और घोषणा की कि हम 2017 में इतनी अक्षय ऊर्जा खरीदेंगे कि दुनिया भर में चल रहे हमारे सभी कामों में सिर्फ़ अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल हो.

पूरा पीडीएफ़ देखें

हमारे काम से पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो, यह हमेशा से हमारी कोशिश रही है. हम सोचते हैं कि ऐसी कई चीज़ें हैं जिन पर हमें गर्व होना चाहिए. हालांकि, अब भी ऐसे कई ज़रूरी काम हैं जो किए जाने बाकी हैं. हम पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर हैं. साथ ही, हम आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ़ पर्यावरण और बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे.

इस रिपोर्ट में दिया गया डेटा और जानकारी 31 दिसंबर, 2016 तक मान्य है.

हल्के बादल वाले आसमान के नीचे एक खेत में खड़ी अकेली पवन चक्की
Google ऑफ़िस की खुली जगह में एक हरी दीवार के सामने खड़ी होकर, अपने हाथ में पकड़ी नोटबुक को ध्यान से देखती युवा महिला

ऊर्जा बचाने वाले डेटा केंद्रों से हम पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा दे सकते हैं.

पिछले एक दशक से, हमने Google के डेटा केंद्रों को दुनिया के सबसे कम ऊर्जा खर्च करने वाले डेटा केंद्रों की सूची में शामिल करवाने के लिए काम किया है. हमारे उत्पादों की मांग में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, इसके बावजूद हम पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहे हैं. इसके लिए, हम हर डेटा केंद्र को इस तरह बनाते और इस्तेमाल करते हैं जिससे कम से कम ऊर्जा, पानी, और संसाधन खर्च करके हम उनका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें.

ऊर्जा के हर वाट का भरपूर इस्तेमाल करना.

ऊर्जा की खपत कम करने के लिए, हम ऊर्जा के हर वाट का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, ताकि दुनिया में सबसे ज़्यादा ऊर्जा की बचत करने वाला कंप्यूटिंग नेटवर्क बना सकें.

और हमारी कोशिशें रंग लाने लगी हैं: किसी सामान्य डेटा केंद्र के मुकाबले Google का डेटा केंद्र औसतन 50% कम ऊर्जा का इस्तेमाल करता है. हमारे ऊर्जा बचाने वाले डिज़ाइन का एक पहलू पीयूई है.

हमारे डेटा केंद्र में ऊर्जा कैसे बचाई जाती है इस बारे के बारे में ज़्यादा जानें

सभी डेटा केंद्रों के लिए ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच (पीयूई) का औसत
  • पिछले 12 महीने का पीयूई (ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच)
  • तीन महीने का पीयूई (ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच)
पीयूई
  • 1.26
  • 1.22
  • 1.18
  • 1.14
  • 2009
  • 2010
  • 2011
  • 2012
  • 2013
  • 2014
  • 2015
  • 2016
  • गर्मियों के समय जब डेटा केंद्रों को ठंडा रखने के लिए ज़्यादा ऊर्जा की ज़रूरत पड़ती है, तब ऊर्जा की खपत के ग्राफ़ में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.

  • पिछले पांच सालों से हमारे सभी डेटा केंद्रों का पीयूई लगातार 1.12 पर बना हुआ है.

    साल 2016 में, पूरी दुनिया में बने हमारे डेटा केंद्रों का सालाना औसत पीयूई 1.12 था, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीयूई 1.7 था. इसका मतलब है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले हमारे डेटा केंद्रों में छह गुना कम ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया.

  • ऊर्जा का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है, इसका हिसाब लगाने के लिए डेटा केंद्र उद्योग में पीयूई या ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच का इस्तेमाल किया जाता है. 2.0 पीयूई का मतलब है कि आईटी ऊर्जा के हर वॉट के लिए, आईटी उपकरण को ठंडा रखने और उसमें ऊर्जा पहुंचाने के लिए अलग से एक वॉट ऊर्जा की खपत होती है. 1.0 के आस-पास वाले पीयूई का मतलब है कि सारी ऊर्जा का इस्तेमाल कंप्यूटर चलाने के लिए होता है.

  • 1.12
सभी डेटा केंद्रों के लिए ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच (पीयूई) का औसत
  • पिछले 12 महीने का पीयूई (ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच)
  • तीन महीने का पीयूई (ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच)
  • 2009
  • 2010
  • 2011
  • 2012
  • 2013
  • 2014
  • 2015
  • 2016
पीयूई
  • 1.26
  • 1.22
  • 1.18
  • 1.14
  • गर्मियों के समय जब डेटा केंद्रों को ठंडा रखने के लिए ज़्यादा ऊर्जा की ज़रूरत पड़ती है, तब ऊर्जा की खपत के ग्राफ़ में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.

  • पिछले पांच सालों से हमारे सभी डेटा केंद्रों का पीयूई लगातार 1.12 पर बना हुआ है.

    साल 2016 में, पूरी दुनिया में बने हमारे डेटा केंद्रों का सालाना औसत पीयूई 1.12 था, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीयूई 1.7 था. इसका मतलब है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले हमारे डेटा केंद्रों में छह गुना कम ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया.

  • ऊर्जा का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है, इसका हिसाब लगाने के लिए डेटा केंद्र उद्योग में पीयूई या ऊर्जा के असरदार इस्तेमाल की जांच का इस्तेमाल किया जाता है. 2.0 पीयूई का मतलब है कि आईटी ऊर्जा के हर वॉट के लिए, आईटी उपकरण को ठंडा रखने और उसमें ऊर्जा पहुंचाने के लिए अलग से एक वॉट ऊर्जा की खपत होती है. 1.0 के आस-पास वाले पीयूई का मतलब है कि सारी ऊर्जा का इस्तेमाल कंप्यूटर चलाने के लिए होता है.

  • 1.12
सर्वर रूम में पुरुष कर्मचारी, फ़र्श में लगी हैच को उठाकर, नीचे देखता हुआ
Google डेटा केंद्र में एक सर्वर रैक की नज़दीक से ली गई इमेज

ऐसा ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम जिसे स्मार्ट होने का प्रमाणपत्र मिला है.

उत्तरी अमेरिका में Google ऐसी पहली कंपनी थी जिसके पास ISO 50001 प्रमाणित ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम था. 2016 में, ISO सर्टिफ़िकेशन (जो पुष्टि करता है कि हम अपने ऊर्जा इस्तेमाल को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं) में Google के 12 डेटा केंद्र शामिल थे. आईटी के काम में हम जितनी ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं उसका 98% हिस्सा इन डेटा केंद्रों में इस्तेमाल होता है.

टेक्नोलॉजी को लंबे समय तक, कामयाब तरीके से चलाने में मदद करना.

हम अपने डेटा केंद्रों से निकलने वाला किसी भी तरह का कचरा, कचरे के मैदान में न डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए, हम पुराने हार्डवेयर को नए जैसा करते हैं और उससे नया हार्डवेयर बनाते हैं. साथ ही, रीसाइकल और दोबारा बेचने जैसे बेहतर विकल्पों को अपनाकर, अपने कामों से निकलने वाले कचरे की मात्रा कम करते हैं और उसका निपटान करते हैं.

साल 2016 में, हमने दुनिया भर के अपने डेटा केंद्रों से निकलने वाले कुल कचरे में से 86% कचरे को मैदान में डालने से रोका.

कचरे के मैदान में बिल्कुल कचरा न डालने के हमारे लक्ष्य के बारे में ज़्यादा जानें
Google की सर्कुलर इकॉनमी का चार्ट
  1. Google के डेटा केंद्र
  2. रीसाइकल करें
  3. नए जैसा करें
  4. फिर से इस्तेमाल करें
चार सर्वर और उनके नेटवर्क के तार की बहुत नज़दीक से ली गई फ़ोटो

स्पॉटलाइट कहानी

TPU: छोटी सी चीज़ से ज़्यादा संसाधन बचाना.

मशीन लर्निंग, Google के कई मशहूर ऐप्लिकेशन को बहुत खास बना देती है और इसके लिए बहुत सारे कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ती है.

अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाना.

हमारी सबसे अहम प्राथमिकता है कि न सिर्फ़ हमें ज़्यादा ऊर्जा बचानी है, बल्कि यह भी पक्का करना है कि हम जो भी ऊर्जा खरीदें वह अक्षय ऊर्जा वाले स्रोतों से आए. स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ-साथ, हम कार्बन फ़ुटप्रिंट को कम करने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम साल 2007 से कार्बन न्यूट्रल हैं. इसके लिए हमने अपने काम में कम से कम संसाधनों का इस्तेमाल किया है. साथ ही, अक्षय ऊर्जा और बेहतरीन क्वालिटी के कार्बन ऑफ़सेट खरीदे हैं.

  • रेगिस्तान से सांप जैसी लहराकर गुज़रती ग्रीन नदी का हवाई नज़ारा

    2007

    हम कार्बन न्यूट्रल बने रहने के अपने वादे पर कायम हैं और हमने इतने कार्बन ऑफ़सेट खरीद लिए हैं कि हर साल होने वाले अपने कुल उत्सर्जन को पहली बार शून्य पर ला सकें.

    Google के माउंटेन व्यू कैंपस की कुछ इमारतों का ऊपर से दिखने वाला नज़ारा Google कैंपस में हरे और पीले रंग की Google साइकल चलाता हुआ एक पुरुष और महिला

    अपने बे एरिया मुख्यालय में हमने छत पर 1.6 मेगावाट (MW) के सौर पैनल लगाए जो कि बाकी कॉर्पोरेट के मुकाबले सबसे ज़्यादा है.

  • Story County II Iowa विंड फ़ार्म के हरे और भूरे खेतों का हवाई नज़ारा

    2010

    हमने पहली बार अपने काम के लिए, अक्षय ऊर्जा खरीदने के 20 साल के बिजली खरीदारी अनुबंध (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए. यह अनुबंध हमने लोवा में मौजूद, Story County II wind farm के साथ किया है.

    नॉर्थ डेकोटा के Pearl Garden विंड फ़ार्म का हवाई नज़ारा रेगिस्तान में धूप से ऊर्जा इकट्ठा करते सोलर पैनल

    हमने स्वच्छ ऊर्जा के बाज़ार को बढ़ाने में भी सहयोग किया है. इसके लिए हमने पहली बार अक्षय ऊर्जा इक्विटी में 3.9 करोड़ डॉलर का निवेश शुरू किया है. यह निवेश नॉर्थ डेकोटा के 170 मेगावाट वाले पीस गार्डन विंड फ़ार्म में होना है.

  • हरे-भरे पहाड़ों में लगी पवनचक्कियों की ऊपर से ली गई इमेज

    2014

    हमने अपने सभी काम के लिए, कुल मिलाकर एक गीगावाट (GW) से ज़्यादा अक्षय ऊर्जा खरीदने का आंकड़ा पार कर लिया है.

  • पहाड़ों वाले बैकग्राउंड के सामने रेगिस्तान में सौर पैनल फ़ार्म पवनचक्की को नज़दीक से दिखाने वाला हवाई नज़ारा

    2015

    हम अक्षय ऊर्जा इक्विटी निवेश में कुल मिलाकर 2.5 अरब डॉलर तक की रकम खर्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • हरे-भरे पहाड़ों में लगी पवनचक्कियों की ऊपर से ली गई इमेज

    2016

    हमने 564 मेगावाट अक्षय ऊर्जा के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं. इन्हें मिलाकर हम 2.6 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के लिए 20 से ज़्यादा पीपीए पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.

  • सौर किरणों से ऊर्जा इकट्ठा कर रहे सोलर पैनल की, हवाई जहाज़ या ड्रोन की मदद से नज़दीक से ली गई फ़ोटो
    हम लगातार 10 सालों से कार्बन न्यूट्रल बने हुए हैं. हमने 2017 में इतनी अक्षय ऊर्जा खरीद ली है कि दुनिया भर में चल रहे हमारे सभी कामों में सिर्फ़ अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल हो रहा है.
    हल्के बादलों से घिरे आसमान के नीचे, खेत में लगी एक पवनचक्की

अपने बेहतरीन पार्टनर के सहयोग से, हम 10 साल पहले ही कार्बन न्यूट्रल बन गए थे.

पिछले दशक में, 1.60 करोड़ मेट्रिक टन से ज़्यादा कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए, हमने 40 से ज़्यादा कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट के साथ मिलकर काम किया है.

कार्बन ऑफ़सेट कार्यक्रम के बारे में ज़्यादा जानें
1
0
मिलियन

मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन में कमी

पवनचक्की को नज़दीक से दिखाने वाला हवाई नज़ारा

स्पॉटलाइट कहानी

पवन ऊर्जा में सबकी भागीदारी.

Google ने नीदरलैंड्स में दो नए पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट से सामूहिक तौर पर बिजली खरीदने के लिए तीन डच कंपनियों—AkzoNobel, DSM, और Philips— के साथ हाथ मिलाया.

काम करने की जगहों को पर्यावरण के हिसाब से बेहतर बनाना, लोगों और पर्यावरण दोनों के लिए अच्छा है.

उत्पाद बनाते समय हम इस्तेमाल करने वालों को ध्यान में रखते हैं और काम करने की जगहों को ज़्यादा से ज़्यादा सेहतमंद बनाते समय हम अपने कर्मचारियों को ध्यान में रखते हैं.

पर्यावरण के लिहाज़ से काम करने की अच्छी जगह डिज़ाइन करना.

2016 के आखिर तक, Google ऑफ़िस के 8,65,494 वर्ग मीटर (93 लाख वर्ग फ़ीट) हिस्से को लीडरशिप इन एनर्जी ऐंड इन्वाइरन्मेंटल डिज़ाइन (LEED) का सर्टिफ़िकेट मिल चुका है. जहां भी संभव होता है, हम पर्यावरण को ध्यान में रखकर निर्माण करने के लिए तय किए गए मानकों का पालन करते हैं. साथ ही, हम Portico जैसे संसाधनों का इस्तेमाल करके पता लगाते हैं कि किन सामग्रियों से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा. Portico एक टूल है, जो उत्पादों का डेटा सेव करके रखता है और गतिविधियों को करने का तरीका बताता है (वर्कफ़्लो). हमने यह टूल Healthy Building Network नाम के संगठन के साथ मिलकर बनाया है.

पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले निर्माण सामग्रियों से जुड़े हमारे टूल के बारे में ज़्यादा जानें(नई विंडो में खुलेगा)

LEED सर्टिफ़िकेशन वाला पूरा ऑफ़िस स्पेस
  • प्लैटिनम
  • गोल्ड
  • सिल्वर
मी॰2
  • 0.8 मी॰
  • 0.6 मी॰
  • 0.4 मी॰
  • 0.2 मी॰
  • 2011

    प्लैटिनम: 17%
    गोल्ड: 69%
    सिल्वर: 14%

    2011
  • 2012

    प्लैटिनम: 19%
    गोल्ड: 75%
    सिल्वर: 6%

    2012
  • 2013

    प्लैटिनम: 23%
    गोल्ड: 63%
    सिल्वर: 14%

    2013
  • 2014

    प्लैटिनम: 26%
    गोल्ड: 59%
    सिल्वर: 15%

    2014
  • 2015

    प्लैटिनम: 31%
    गोल्ड: 58%
    सिल्वर: 11%

    2015
LEED सर्टिफ़िकेशन वाला पूरा ऑफ़िस स्पेस
  • प्लैटिनम
  • गोल्ड
  • सिल्वर
वर्ग मीटर
  • 0.8 मी॰
  • 0.6 मी॰
  • 0.4 मी॰
  • 0.2 मी॰
  • 2011

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 17%
    गोल्ड: 69%
    सिल्वर: 14%

    2011
  • 2012

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 19%
    गोल्ड: 75%
    सिल्वर: 6%

    2012
  • 2013

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 23%
    गोल्ड: 63%
    सिल्वर: 14%

    2013
  • 2014

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 26%
    गोल्ड: 59%
    सिल्वर: 15%

    2014
  • 2015

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 31%
    गोल्ड: 58%
    सिल्वर: 11%

    2015
  • 2016

    LEED सर्टिफ़िकेशन वाली वर्ग मीटर जगह
    प्लैटिनम: 34%
    गोल्ड: 54%
    सिल्वर: 12%

    2016
यह 2011 से 2016 तक, पूरी तरह से LEED सर्टिफ़िकेशन वाला ऑफ़िस स्पेस रहा है
  2011 2012 2013 2014 2015 2016
प्लैटिनम 17% 19% 23% 26% 31% 34%
गोल्ड 69% 75% 63% 59% 58% 54%
सिल्वर 14% 6% 14% 15% 11% 12%
एक आदमी दो शेल्फ़ के बीच खड़ा है, जिस पर तरह-तरह के उत्पाद रखे हुए हैं और वह सिर नीचे करके अपना क्लिपबोर्ड (वह तख्ती जिस पर क्लिप के सहारे कागज़ रखा जाता है) देख रहा है
स्लेटी रंग की धातु की बनी वज़न करने वाली मशीन पर, खाने-पीने की चीज़ें तौलते हुए व्यक्ति का पिछला हिस्सा. व्यक्ति ने काले रंग का स्क्रब (इंफ़ेक्शन से बचाने वाला कपड़ा) पहना हुआ है

अपनी ज़रूरत भर का खाना खरीदने से खाने की बर्बादी नहीं होती.

हम समझ चुके हैं कि खाने-पीने के सामान की बर्बादी कम करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि शुरुआत में ही इस पर रोक लगा दी जाए. डेटा ट्रैक करके और अपने कैफ़े में बदलाव करके हमने 7,00,000 किलोग्राम (1.5 मिलियन पाउंड) खाना बर्बाद होने से बचाया है.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम खाने की बर्बादी कैसे कम करते हैं (नई विंडो में खुलेगा)

गाड़ी शेयर करके कहीं जाना यानी संसाधनों की बचत करना.

बे एरिया (सैन फ़्रैंसिस्को और आस-पास का क्षेत्र) में Google की शटल सेवाओं और कॉर्पोरेट इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करके, हमने 2016 में 33,000 मेट्रिक टन यानी तीन करोड़ तीस लाख किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोका है. इसका मतलब है, पूरे साल हर दिन 6,500 कारों से जितनी कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलती है, हमने उसे रोका है.

कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन रोका गया =

6
.
0
K

कारें हर दिन सड़क से कम हो गईं

Google के शिकागो ऑफ़िस में 'Chicago Theater' मार्की का म्यूरल (ऐसी कलाकृति, जिसे दीवारों या छतों पर सीधे बनाया या लगाया जाता है)

स्पॉटलाइट कहानी

फ़ुल्टन मार्केट: काम करने की ऐसी जगह बनाना, जहां अच्छी तरह काम किया जा सके

Google के शिकागो वाले ऑफ़िस को फ़ुल्टन मार्केट भी कहा जाता है. यह Google का पहला ऐसा ऑफ़िस है जिसे लिविंग बिल्डिंग चैलेंज (एलबीसी) मटीरियल पेटल सर्टिफ़िकेशन दिया गया है और इस समय, यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे एलबीसी सर्टिफ़िकेशन मिला है.

हम उपयोगकर्ताओं को तकनीकी रूप से बेहतर बनाकर और ज़्यादा काम कर सकते हैं.

जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हम सभी को तैयार करना चाहते हैं—इसमें कारोबार, सरकार, गैर-लाभकारी संस्थाएं, समुदाय, और लोग शामिल हैं—ताकि वे Google की तकनीक के ज़रिए एक ऐसी दुनिया बना सकें जो पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाए.

बड़ी बचत के लिए बदलाव करना.

ऐसे कारोबार, जिन्होंने स्थानीय तौर पर होस्ट होने वाले समाधानों के बजाय G Suite इस्तेमाल करना शुरू किया है. इससे उनके आईटी ऊर्जा के इस्तेमाल और कार्बन उत्सर्जन में 65% से 85% तक की कमी आई है.

8
0
%

आईटी ऊर्जा के इस्तेमाल में इतनी बचत हो सकती है

काले रंग के Nest Learning Thermostat की नज़दीक से ली गई फ़ोटो
पीले रंग की स्वैटशर्ट पहने एक बच्चा, Nest थर्मोस्टेट के नीचे मेज पर रखे पौधों में पानी डालते हुए

ऊर्जा की कम खपत करने वाले ज़्यादा स्मार्ट होम बनाना.

Nest Learning Thermostat घरों में ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए, घरों को गर्म और ठंडा करने वाले सिस्टम के लर्निंग एल्गोरिद्म और स्मार्ट कंट्रोल का इस्तेमाल करता है. Nest और तीसरे पक्षों की ओर से की गई कई स्टडी दिखाती हैं कि Nest Thermostat, अमेरिकी ग्राहकों के घर को गर्म रखने में खर्च होने वाली बिजली के बिल पर औसतन 10%-12% और ठंडा रखने में खर्च होने वाली बिजली के बिल पर औसतन 15% की बचत करता है.

Nest के बारे में ज़्यादा जानें (एक नई विंडो में खुलता है)

शहरी मौहल्ले की सड़क से गुज़रती 'Google Maps स्ट्रीट व्यू' कार, जिसकी छत पर हवा जाँचने वाला सेंसर लगा है

स्पॉटलाइट कहानी

'प्रोजेक्ट एयर व्यू': जो दिखाई नहीं देता, उसे सामने लाना

'प्रोजेक्ट एयर व्यू' की शुरुआत तब हुई, जब एनवायरमेंटल डिफ़ेंस फ़ंड (ईडीएफ़) ने प्राकृतिक गैस की पाइपलाइनों से हज़ारों जगह से रिसने वाली मीथेन गैस का पता लगाने के लिए Google से मदद मांगी. प्राकृतिक गैस की यह पाइपलाइन अमेरिकी शहर की चुनिंदा सड़कों के नीचे बिछी थी. इस काम के लिए, मीथेन का पता लगाने वाले सेंसर लगी 'स्ट्रीट व्यू' कारों का इस्तेमाल किया जाना था.