पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट

उत्तरी न्यूयॉर्क के दूर-दराज़ के इलाके में कचरे से ऊर्जा पैदा करना

फ़रवरी 2018
खेत से बाहर की ओर पंप होती गैस और पीछे दिखाई देती दूर तक फैली हरी-भरी घाटी.

Google ने 2007 में कार्बन न्यूट्रल कंपनी बनने का वादा किया था और हमने लगातार 10 सालों से अपने लक्ष्य को पूरा किया है. पिछले एक दशक में, हमने 1.60 करोड़ मीट्रिक टन से ज़्यादा कार्बन डाईऑक्साइड जैसे पदार्थों (tCO2e) के उत्सर्जन को ऑफ़सेट करने के लिए 40 से ज़्यादा कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट में भागीदारी की है.

ओनीडा-हर्कीमर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ Google की भागीदारी, कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट में Google की लंबी चलने वाली भागीदारियों में से एक है. यह संस्था न्यूयॉर्क शहर से दूर नए बने कचरे के मैदान, ओनीडा-हर्कीमर रीजनल लैंडफ़िल को ऑपरेट करती है. यह कचरे का मैदान 3,00,000 की जनसंख्या वाले ग्रामीण समुदायों के काम आता है.

हमने इस संस्था के साथ 2010 में काम करना शुरू किया और इनके कचरे डालने के मैदान के गैस प्रोजेक्ट में तब निवेश किया, जब वह अपने शुरुआती दौर में था. ऑर्गैनिक कचरा, कचरा डालने के मैदान में विघटित (डिकंपोज़) होता है और इससे मीथेन गैस निकलती है. यह गैस जलवायु में होने वाले बदलाव में अहम भूमिका निभाती है. मीथेन, कार्बन डाईऑक्साइड के मुकाबले 28 गुना ज़्यादा असर करती है और दुनिया भर में 16% ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन इसी की वजह से होता है.1 अगर लैंडफ़िल से मीथेन गैस तय सीमा से कम निकलती है, तो अमेरिका के कई राज्यों में मीथेन को इकट्ठा या उसे प्रोसेस करने की ज़रूरत नहीं होती. इसलिए, अगर राज्य चाहें, तो वे मीथेन को इकट्ठा करने के बाद उसे खत्म करके, उससे कार्बन ऑफ़सेट बना सकते हैं.

संस्था ऐसा सिस्टम इंस्टॉल करना चाहती थी जिसमें वेल, पाइप, और फ़्लेयर हो, ताकि इनकी मदद से लैंडफ़िल की मीथेन गैस को इकट्ठा करके उसे खत्म किया जा सके. कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट बनाने से हुई कमाई से प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती वित्तीय मदद मिली. प्रोजेक्ट की जांच करने के बाद Google ने प्रोजेक्ट से बनने वाले पूरे कार्बन ऑफ़सेट को खरीदने का वादा किया. लंबे समय के लिए किए गए इस निवेश से संस्था को वित्तीय रूप से सुरक्षा मिली. इसके मदद से, उन्होंने गैस इकट्ठा करने वाले सिस्टम को तय समय से तीन साल पहले ही बनाना और चलाना शुरू कर दिया. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के समय से अब तक आधा मिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाईऑक्साइड जैसे पदार्थ खत्म किए गए हैं. इससे आधा मिलियन से ज़्यादा कार्बन ऑफ़सेट बने हैं और इस बात का ध्यान रखा गया है कि मीथेन गैस को ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाए.

न्यूयॉर्क में मौजूद ओनीडा-हर्कीमर के कचरा डालने के मैदान की मीथेन गैस को फ़्लेयर की मदद से खत्म किया जाता है
न्यूयॉर्क में मौजूद ओनीडा-हर्कीमर के कचरा डालने के मैदान की मीथेन गैस को फ़्लेयर की मदद से खत्म किया जाता है

गैस इकट्ठा करने का सिस्टम पूरी तरह इंस्टॉल होने के बाद, संस्था इसे पूरी तरह इस्तेमाल करने के कदम उठा सकती थी. गैस को जलाने या खत्म करने के बजाय, संस्था ने इस गैस को बिजली में बदलने के लिए प्लांट लगाया. इस प्लांट से अब इतनी अक्षय ऊर्जा बनती है जो 3,300 स्थानीय घरों में बिजली पहुंचाने के लिए काफ़ी है. साथ ही, इससे होने वाली आय से समुदाय के लिए कूड़ा प्रबंधित करने के दूसरे तरीकों पर काम किया जा सकता है.

कार्बन ऑफ़सेट को बेचकर होने वाली कमाई से संस्था गैस के कुएं के लिए इस्तेमाल होने वाली जगह को लगातार बढ़ा रही है, जिससे और ज़्यादा मीथेन इकट्ठा की जा सके. इस कमाई से कूड़ा प्रबंधित करने के दूसरे प्रोजेक्ट को शुरू करने और उन्हें चलाने में मदद मिली है. इन दूसरे प्रोजेक्ट में कूड़े को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रीसाइकल करना और घर से निकलने वाले खतरनाक कूड़े को सुरक्षित तरीके से खत्म करना शामिल है. अगर गैस इकट्ठा करने का शुरुआती प्रॉजेक्ट कमाई करने का ज़रिया न बनता, तो समुदायों के लिए शुरू किए गए इन कार्यक्रमों का खर्च स्थानीय लोगों और कारोबारियों को उठाना पड़ता.

न्यूयॉर्क में मौजूद ओनीडा-हर्कीमर का क्षेत्रीय कचरा डालने का मैदान, Google के कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट में एक पार्टनर है
न्यूयॉर्क में मौजूद ओनीडा-हर्कीमर का क्षेत्रीय कचरा डालने का मैदान, Google के कार्बन ऑफ़सेट प्रोजेक्ट में एक पार्टनर है

यह प्रॉजेक्ट उन कई साझेदारियों का बस एक उदाहरण है, जो हमने कार्बन ऑफ़सेट कार्यक्रम के दौरान बनाई हैं. लंबे समय तक चलने वाली इन साझेदारियों से दोनों ही पक्षों को फ़ायदा हुआ है. इन प्रॉजेक्ट के तहत हमने कार्बन के अपने इस्तेमाल को कम किया है, हवा के प्रदूषण को कम किया है, कूड़े के प्रबंधन को बेहतर बनाया है, और स्थानीय कमाई के तरीकों को बढ़ाया है. इससे Google और हमारे समुदायों, दोनों को फ़ायदा हुआ है.

Google के कार्बन ऑफ़सेट कार्यक्रम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए 2017 का हमारा लेख "कार्बन न्यूट्रैलिटी के 10 साल” देखें.

1 Climate Change 2014: Synthesis Report, Intergovernmental Panel on Climate Change, 2015 इस सबसे ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, हर गैस के वैश्विक GHG (ग्रीनहाउस गैस) और 100 सालों की अवधि को ध्यान में रखते हुए, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का GWP (ग्लोबल वॉर्मिंग पोटेंशियल)

इसके बारे में और पढ़ें