पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट

इंटरैक्टिव टूल की मदद से जानें कि कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया जा सकता है

दिसंबर 2019
इंटरैक्टिव टूल की मदद से जानें कि कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया जा सकता है

रोज़ किए जाने वाले छोटे-छोटे कामों को बेहतर तरीके से करके भी, हम पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे असर को कम करने में बड़ा योगदान दे सकते हैं. जैसे, नहाते समय कम पानी इस्तेमाल करना या ठंडे पानी से कपड़े धोना. अगर हम रोज़ाना 10 मिनट के बजाय 5 मिनट नहाएं, तो साल भर में करीब 4,563 गैलन पानी बचा सकते हैं. इतने पानी से 16 हॉट टब भरे जा सकते हैं. इसी तरह, मान लीजिए कि आप साल भर में 300 से 390 बार मशीन भर कपड़े धोते हैं. अगर हर बार कपड़े धोने के लिए आप गर्म की जगह ठंडा पानी इस्तेमाल करें, तो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में काफ़ी कमी ला सकते हैं. साल के हिसाब से देखें, तो यह कमी करीब 15 घंटे कार चलाने पर पैदा होने वाले उत्सर्जन के बराबर होगी.

Google के इंटरैक्टिव टूल Your Plan, Your Planet पर मौजूद सलाहों में से ये कुछ उदाहरण भर हैं. इस टूल की मदद से, आप जान पाते हैं कि आप किस तरह पर्यावरण पर बुरा असर डालते हैं. साथ ही, उसे कम करने के आसान और विज्ञान पर आधारित तरीकों के बारे में भी आपको जानकारी मिलती है. Your Plan, Your Planet टूल को कैलिफ़ोर्निया अकैडमी फ़ॉर साइंसेस और एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर बनाया गया है. यह टूल लोगों को सर्कुलर इकॉनमी का हिस्सा बनने और उसके बारे में ज़्यादा जानने में मदद करता है. साथ ही, इसके बारे में सीखने की प्रक्रिया को काफ़ी मज़ेदार बनाता है.

साल 2018 में लॉन्च किया गया, Your Plan, Your Planet टूल इन चार पिलर (चीज़ों) पर फ़ोकस करता है: फ़ूड (खाना), वॉटर (पानी), एनर्जी (ऊर्जा), और स्टफ़ (सामान). स्टफ़ को सबसे नए पिलर के रूप में जोड़ा गया है. खाना, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड के कुल उत्सर्जन का एक चौथाई हिस्सा, कृषि से जुड़े कामों की वजह से होता है.1 पानी, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने इस बात का अनुमान लगाया है कि साल 2025 तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.2 ऊर्जा, क्योंकि अमेरिका में ग्रीनहाउस गैस के कुल उत्सर्जन में से 27% उत्सर्जन बिजली उत्पादन की वजह से होता है.3 सामान, क्योंकि हम रोज़ाना बहुत सारे सामान का इस्तेमाल करते हैं और बहुत सारा बर्बाद भी करते है. उदाहरण के लिए, हर सेकंड, कूड़े के एक भरे हुए ट्रक के बराबर कपड़े जलाए जाते हैं या कचरे के मैदान में फेंक दिए जाते हैं. स्टफ़ पिलर, साइट पर आने वाले लोगों को समझाता है कि उन्हें अपने सामान का इस्तेमाल लंबे समय तक करना चाहिए. यह पर्यावरण के लिहाज़ से बहुत अहम है.

साइट पर मौजूद हर एक पिलर पर जाकर, उपयोगकर्ता खेल-खेल में ही कई अहम जानकारी पा सकते हैं. यहां उन्हें तथ्यों के बारे में पता चलता है और पर्यावरण को बेहतर बनाने के सुझाव मिलते हैं. साथ ही, वे यहां पर्यावरण को बेहतर बनाने की शपथ भी ले सकते हैं. यहां उपयोगकर्ताओं को पता चलता है कि अगर वे अपने घर में पानी की लीकेज नहीं होने देते हैं, तो वे हर साल अपने पानी के बिल में 10% तक की बचत कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें पानी की लीकेज को खुद ठीक करने का तरीका भी बताया जाता है. इसके अलावा, वे वर्चुअल किचन के काउंटरटॉप पर, फ़्रिज में या फ़्रीज़र में खाने के सामान को रखकर देख सकते हैं कि उन्हें अच्छी तरह से स्टोर करके रखने पर हर सामान कितने समय तक ठीक रहता है. इन बातों को समझने के बाद, उपयोगकर्ता को चीज़ों को संभालकर रखने की अहमियत का पता चलता है और वे अच्छी आदतों को अपनाने की शपथ ले सकते हैं.

वॉटर पिलर में टॉगल और छोटे क्विज़ शामिल किए गए हैं, जो लोगों को पानी बचाने के तरीकों के बारे में बताते हैं.

टीआरा बैटल, Google की सस्टेनेबिलिटी डिपार्टमेंट की ब्रैंड मार्केटिंग मैनेजर हैं. वे कहती हैं, “हमने इस टूल को मज़ेदार तरीके से जानकारी देने और सीखने की प्रक्रिया को दिलचस्प बनाने के इरादे से बनाया है. साथ ही, इसमें डैशबोर्ड जैसी सुविधाएं भी जोड़ी हैं, ताकि उपयोगकर्ता देख सकें कि उन्हें कितने सुझाव मिले हैं और उन्होंने कितने सुझावों को अपनाने की शपथ ली है." अक्टूबर 2018 में, Your Plan, Your Planet को उस महीने का फ़ेवरेट वेबसाइट अवॉर्ड मिला था.

इस टूल को Google Calendar के साथ भी सिंक किया जा सकता है, ताकि उपयोगकर्ता अपनी शपथ पूरी करने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकें. उदाहरण के लिए, उन्होंने जो खाना छोड़ा है उसे अगले तीन दिनों में खाने या तीन दिन तक फ़्रीज़ करके रखने का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, वॉटर-स्मार्ट शावर हेड (पानी बचाने वाला डिवाइस) खरीदने का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. उपयोगकर्ता सुझावों को प्रिंट करके भी फ़्रिज और बुलेटिन बोर्ड पर चिपका सकते हैं.

अच्छी सोच को साकार करना

द कैलिफ़ोर्निया अकैडमी ऑफ़ साइंसेस का Your Plan, Your Planet का सहयोगी चुना जाना, हैरत की बात नहीं थी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन्होंने अपने प्रोग्राम प्लेनेट विज़न के समय ही, इस टूल से जुड़ा बहुत सारा ज़मीनी स्तर का काम कर लिया था. बैटल ने कहा, “उन्होंने खाने, पानी, और ऊर्जा को पर्यावरण में बेहतर बदलाव लाने के लिहाज़ से सबसे असरदार क्षेत्र माना है.” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, “हमने उन्हें इसलिए चुना, क्योंकि वे काफ़ी बेहतर तरीके से जानकारी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटते हैं, उसे व्यवस्थित करते हैं, और बदलाव लाने के काम को आसान तरीके से करने के सुझाव देते हैं.”

एलिज़ाबेथ बैगली, कैलिफ़ोर्निया अकैडमी ऑफ़ साइंसेस में सस्टेनेबिलिटी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर हैं. उनका कहना है कि इस जानकारी को अच्छी तरह से समझाना बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा, “हमने कुछ ऐसी गतिविधियां तैयार की हैं जिनसे आप, पर्यावरण की न दिखने वाली परेशानियों की खुद पहचान कर सकते हैं और उन्हें दूर करने के लिए कदम उठा सकते हैं. जैसे, अलग-अलग तरह के खाने के कार्बन फ़ुटप्रिंट की जानकारी देना.”

Google के साथ मिलकर काम करने से, हमें इसके असर को बढ़ाने में मदद मिली. बैगली ने आगे कहा, “Google के साथ पार्टनरशिप करके, हमें इस मैसेज को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला.” “हमने काम करने के तरीके को मज़ेदार, आसान, और उम्मीद से भरा बनाने के लिए, साथ मिलकर काम किया. ऐसा हमने, लोगों को प्रेरणा देने और उन्हें दुनिया भर में चल रही, पर्यावरण को बेहतर बनाने की इस मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए किया.”

एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन, सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने में सबसे आगे है. इन्होंने स्टफ़ पिलर के कॉन्टेंट के लिए कुछ सलाहें दी थीं, जिन्हें अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) 2019 को लॉन्च किया गया था.

माइल्स जॉनसन, Google के ब्रैंड स्ट्रैटजिस्ट हैं. उन्होंने बताया, “Your Plan, Your Planet की वजह से हुए असर से, हमने एक चीज़ देखी कि यह पार्टनरशिप पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकती है." उन्होंने आगे कहा, “कैलिफ़ोर्निया अकैडमी ऑफ़ साइंसेस और एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन की मदद से, हम इन क्षेत्रों के बारे में हर किसी को उनके हिसाब से सही और वैज्ञानिक सलाह दे पाए. साथ ही, हमने उनसे मुश्किल विषयों को मज़ेदार और दिलचस्प अंदाज़ में पेश करने के तरीकों के बारे में भी सीखा.”

एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन का मानना है कि Google के साथ मिलकर काम करने से, उन्हें सर्कुलर इकॉनमी के नियमों को ठीक से बताने में मदद मिली. गेल विलोज़, एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन की एंगेजमेंट लीड हैं. उन्होंने बताया, “वैश्विक कारोबार, लीनियर से सर्कुलर इकॉनमी में ले जाने में अहम भूमिका निभाता है. साथ ही, हम इस बदलाव को तेज़ी से लाने के लिए, सालों से Google के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." “Your Plan, Your Planet जैसे इंटरैक्टिव डिजिटल टूल, इन विषयों को लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचाते हैं.”

खास तौर पर, एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन की मदद से हमें यह जानकारी मिली कि अगर हमें लोगों को "सामान" की खपत कम करने के बारे में समझाना है, तो फ़ैशन से बेहतर और आसान कुछ नहीं. डेल वॉकर, एलन मैकआर्थर फ़ाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर हैं. वे कहते हैं, “अगर लोगों को बताना है कि वे सर्कुलर इकॉनमी में किस तरह अहम भूमिका निभा सकते हैं, तो इसके लिए फ़ैशन सबसे आसान ज़रिया है.” “यह इंडस्ट्री के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले कारोबारी मॉडल का पता लगाने और उन मॉडल से उपभोक्ता के तौर पर हमें रोज़ मिलने वाले विकल्पों को चुनने में मदद करता है.”

ज़्यादातर लोग मानते हैं कि पुराने कपड़ों को रफ़ू करके इस्तेमाल करना या दान में देना, कपड़ों को कचरे में फेंकने से बेहतर है. इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे असर को कम करने में मदद मिलती है. शायद लोगों को इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि पिछले 15 सालों में कपड़ों के उत्पादन में करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. ऐसा कपड़ों की खराब क्वालिटी की वजह से हुआ है. क्वालिटी अच्छी न होने की वजह से, लोगों के कपड़े पहले के मुकाबले अब कम समय तक चलते हैं. हर साल, कपड़ा उद्योग 10,000 करोड़ या पृथ्वी पर मौजूद हर व्यक्ति के लिए करीब 14 कपड़ों का उत्पादन कर रहा है.

स्टफ़ पिलर की मदद से, उपयोगकर्ताओं को सर्कुलर इकॉनमी का हिस्सा बनने के तरीकों के बारे में पता चलता है. इससे वे जान पाते हैं कि कैसे कपड़े, फ़र्नीचर, और रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे सामानों को ठीक करके, दान करके या सही तरह से इस्तेमाल करके इस इकॉनमी का हिस्सा बना जा सकता है.

Your Plan, Your Planet पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले Google के शुरुआती टूल में से एक है. इसे पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में हर उपभोक्ता की मदद करने के लिए बनाया गया है. बैटल ने कहा, “हमें रिसर्च से पता चला है कि ऐसे कई उपभोक्ता हैं जिन्हें पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में काफ़ी कुछ पता है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में शुरुआती कदम कहां से उठाएं.” “हम ऐसी स्थिति में थे जहां इससे जुड़ी जानकारी को हाइलाइट कर सकें और लोगों तक इसे आसानी से पहुंचा सकें. इसलिए, हमने उन छोटे-छोटे बदलावों पर ध्यान दिया जो लोग हर दिन ला सकते थे.”

बदलावों को अपनाने के लिए प्रेरित करने वाले तथ्य

Your Plan, Your Planet पर मौजूद ज़्यादातर सलाहों में, बस पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे असर की सामान्य जानकारी है, लेकिन कई ऐसी बातें हैं जो चौंकाने वाली हैं. पहली नज़र में लगता है कि हाथों से बर्तन धोने से पर्यावरण पर अच्छा असर पड़ता होगा. हालांकि, इसके बजाय बर्तन धोने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जाए, तो इसमें ऊर्जा का आधा हिस्सा लगेगा और हाथ से बर्तन धोने के मुकाबले पानी का एक-तिहाई हिस्सा कम खर्च होगा. अगर हम खाने के सामान को किचन में सही जगह रखते हैं, तो आम तौर पर, खराब होने पर जितना खाना हम फेंकते हैं उसका करीब दो-तिहाई हिस्सा बचाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर टमाटर को सूरज की रोशनी से दूर किसी काउंटर पर रखा जाए, तो वह काफ़ी समय तक ताज़ा रहता है. वहीं दूसरी ओर, उसे फ़्रिज में रखने से उसकी ताज़गी और स्वाद में फ़र्क आ जाता है.

वहीं, कुछ सलाहें ज़रूरी तथ्यों की तरफ़ ध्यान ले जाती हैं. फ़ैशन के क्षेत्र की बात करें, तो करीब 460 बिलियन डॉलर कीमत के इस्तेमाल किए जा सकने वाले कपड़े, कचरे में फेंक दिए जाते हैं. Your Plan, Your Planet टूल, कपड़ों को फेंकने के बजाय, उन्हें रफ़ू करके पहनने, शादी या प्रॉम पार्टी जैसे मौकों पर किराये पर देने, उन कपड़ों को दान में देने जो अब आपको फ़िट नहीं आते या पुराने सामान में कुछ बदलाव करके उसे फिर से नया बनाकर काम के लायक बनाने के सुझाव देता है.

इसके अलावा, कुछ ऐसी आसान सलाहें भी हैं जिन्हें जानने के बाद आपको हैरानी होगी कि ये पहले से ही आपके रूटीन का हिस्सा क्यों नहीं हैं. बैटल ने कहा, “जैसे, जिस समय आपका टीवी न चल रहा हो उस समय उसका प्लग निकाल दें.” “ऐसा करने में बस एक सेकंड लगेगा, लेकिन एक साल के हिसाब से देखा जाए, तो इससे आप कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में काफ़ी कमी ला सकते हैं. यह कमी करीब ढाई घंटे कार चलाने पर पैदा होने वाले उत्सर्जन के बराबर होगी.”

साल 2019 के खत्म होने तक, इस साइट पर लोगों ने 3,00,000 से ज़्यादा शपथ लीं कि वे अपने काम करने के एक या उससे ज़्यादा तरीकों में बदलाव लाएंगे. मुख्य तौर पर लोगों ने ये तीन शपथ ली थी: नहाने में कम पानी खर्च करेंगे, बर्तन धोने की मशीन का इस्तेमाल करेंगे, और बचे हुए खाने को फ़्रिज में संभाल कर रखेंगे. इसके अलावा, लाखों लोग इस साइट पर आए, लेकिन उनमें से किसी ने कोई शपथ नहीं ली.

इस टूल को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए हमने अवॉर्ड विजेता गैर-लाभकारी संस्था साइंस बडीज़ के साथ भी पार्टनरशिप की. साइंस बडीज़ ने अलग-अलग कक्षाओं के लिए पढ़ाने का प्लान तैयार किया, जिनमें Your Plan, Your Planet टूल का इस्तेमाल किया गया. जैसे कि पहली से पांचवीं कक्षा के लिए एक प्लान और छठी से आठवीं कक्षा के लिए दूसरा प्लान.

जिल प्वनते, Google की ब्रैंड मार्केंटिग मैनेजर और सस्टेनेबिलिटी मार्केंटिंग लीड हैं. वे कहती हैं, “हमें दुनिया भर के कई देशों के स्कूल में Your Plan, Your Planet का इस्तेमाल होते देखकर बहुत अच्छा लगा." “अगर आने वाले समय में Your Plan, Your Planet टूल के इस्तेमाल की बात की जाए, तो हम इसे शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों में शामिल करवाने की कोशिश करेंगे.”

कभी-कभी सबसे छोटी चीज़ भी बहुत बड़ा अंतर ला सकती है और हर काम की शुरुआत, उसे करने की दिशा में पहला कदम लेने से होती है.

यह हीरो इमेज, साल 2018 में जर्मनी के बर्लिन में आयोजित ग्रीनटेक फ़ेस्टिवल में लगे Google के बूथ की है. इमेज में, फ़ेस्टिवल में आए मेहमान Your Plan, Your Planet के इंटरैक्टिव टूल को आज़माते हुए दिख रहे हैं.

1 “सेक्टर की खास जानकारी: खाना, कृषि, और ज़मीन का इस्तेमाल,” प्रोजेक्ट ड्रॉडाउन, https://www.drawdown.org/sectors/food-agriculture-land-use.

2 “इंटरनैशनल डेकेड फ़ॉर ऐक्शन ‘वॉटर फ़ॉर लाइफ़’ 2005–2015,” यूनाइटेड नेशंस डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स ऐंड सोशल अफ़ेयर्स, साल 2016 में ऐक्सेस की गई, https://www.un.org/waterforlifedecade/scarcity.shtml.

3 “सोर्स ऑफ़ ग्रीनहाउस गैस एमिशन,” यूनाइटेड स्टेट्स एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी, 19 अगस्त, 2019 को ऐक्सेस की गई, https://www.epa.gov/ghgemissions/sources-greenhouse-gas-emissions.