पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट
सेहत काे ध्यान में रखकर बनाई गई सामग्रियों का इस्तेमाल शुरू करने का सफ़र
मुश्किल सवाल पूछना इंजीनियराें की आदत हाेती है. खासकर, Google में ताे ऐसा बहुत हाेता है, क्याेंकि यहां सवाल पूछने और जानने की इच्छा रखने काे बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में इस कार्यक्रम की शुरुआत में हमारे को-फ़ाउंडर लैरी पेज ने एक नायाब तरीका अपनाया. उन्होंने हवा में मौजूद अलग-अलग कणों को मापने वाली मशीन से हमारे दफ़्तरों के अंदर मौजूद हवा की गुणवत्ता को मापा. ऐसा करने के बाद कुछ सवाल तेज़ी से सामने आए.
हम कैसी हवा में सांस ले रहे हैं? इसका हमारी सेहत पर क्या असर पड़ रहा है? ऐसी चीज़ें हमारे दफ़्तरों में क्यों मौजूद हैं? साथ ही, हम अपनी इमारतों में उन दूसरी खतरनाक चीज़ों के बारे में कितना जानते हैं जिनके साथ रोज़ाना संपर्क में आते हैं?
ये सवाल बिल्कुल जायज़ थे. इमारत निर्माण से जुड़े उत्पादों में मौजूद ज़्यादातर रसायनों से कैंसर, एंडोक्राइन की बीमारियां, प्रजनन से जुड़ी समस्याएं, मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं, एलर्जी, अस्थमा, और दूसरी बीमारियां होती हैं. ये रसायन पर्यावरण में पहुंचकर दशकों तक मौजूद रहकर इकोसिस्टम को बर्बाद कर सकते हैं. इनके संपर्क में आने वाले समुदायों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.
कई बार हमें पता भी नहीं होता है कि हम किस चीज़ के संपर्क में आ रहे हैं. यूरोपियन एनवायरमेंट एजेंसी के डेटा के मुताबिक, 2016 में यूरोपियन यूनियन में इस्तेमाल हुए 62% रसायन लोगों की सेहत के लिए खतरनाक थे.1
इसे सुलझाने का तरीका आसान है: इमारतों को बनाने के लिए सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियां चुनें. हालांकि, अगर आपको यही नहीं पता कि कौनसी चीज़ सेहत के लिए अच्छी है, तो आप ऐसा कैसे कर पाएंगे? इमारत निर्माण से जुड़े उत्पादों को लेकर ज़्यादा पारदर्शिता नहीं है. साथ ही, इन उत्पादों का हमारी सेहत पर क्या असर पड़ता है, इसको लेकर भी काफ़ी कम शोध हुए हैं. यही वजह है कि ज़्यादातर लोगों के पास सही फ़ैसले लेने के लिए ज़रूरी जानकारी ही नहीं है.
यहीं पर हमारे Healthy Materials प्रोग्राम से मदद मिल सकती है. यह Google के उस मकसद का ही हिस्सा है जिसके तहत दुनिया भर की जानकारी को व्यवस्थित करके उसे सभी तक पहुंचाने और उपयोगी बनाने की कोशिश हो रही है. इस कार्यक्रम का मकसद, यह जानकारी पाना है कि इमारतों के निर्माण से जुड़ी सामग्रियों में इस्तेमाल हो रहे रसायन कितने सुरक्षित हैं.
साथ ही, हम इमारत निर्माण के व्यवसाय में सुरक्षित रसायनों और सेहत के लिए अच्छी सामग्रियों को बढ़ावा देना चाहते हैं. ऐसा हम निर्माण उद्योग के मानकों को और मज़बूत करके करेंगे. इससे निर्माण उत्पादों के इस्तेमाल में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की कोशिश होगी. साथ ही, अपनी क्रय क्षमता से हम मार्केट को यह मैसेज देते रहेंगे कि निर्माण से जुड़े फ़ैसलों में सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्री चुनना उतना ही ज़रूरी है जितना कि बजट और सामग्री की उपलब्धता.
Google के Real Estate and Workplace Services की Sustainability Programs टीम की लीड रॉबिन बास के अनुसार, “पिछले 100 साल से दुनिया यह नहीं जान पाई है कि हमारे निर्माण उत्पादों में क्या-क्या मौजूद होता है.” “विज्ञान अपने कदम बढ़ा रहा है, लेकिन सेहत से जुड़ी नई दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में हमें निर्माण सामग्री के निर्माताओं से बेहतर और पारदर्शी रूप से तालमेल बैठाने की ज़रूरत है. इससे हम उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों और हमारे पर्यावरण पर उनके असर को जान पाएंगे.”
इस साल हम और ज़्यादा फ़ोकस के साथ Healthy Materials प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें हम अब तक के अनुभव से मिली जानकारी और सफलताओं को शामिल कर रहे हैं.
आसान नहीं था यहां तक का सफ़र
जब हम पहली बार सामग्रियों से जुड़े सवालों का जवाब ढूंढने निकले, तब हमें लगा था निर्माता आसानी से जानकारी दे देंगे.
हालांकि, हमें ज़ल्द पता लग गया कि ज़्यादातर निर्माताओं को निर्माण उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के बारे में काफ़ी कम जानकारी है—वहीं उन्हें इस बारे में और कम जानकारी है कि वे रसायन इंसानों और पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं या नहीं. साथ ही, उनके पेचीदा सप्लाई चेन ने जानकारी पाने के काम को और मुश्किल बना दिया.
ऐसे में सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्री की ओर कदम बढ़ाने के लिए हमें निर्माताओं से जुड़ने का कोई और बेहतर तरीका ढूंढने की ज़रूरत थी. यही वजह थी कि हमने 2016 में Portico की शुरुआत की. यह निर्माण सामग्रियों का डेटाबेस बनाने वाला और फ़ैसले लेने में मदद करने वाला अपनी तरह का पहला टूल था. इसे [Healthy Building Network] (https://healthybuilding.net/) के साथ मिलकर बनाया गया था.
Portico को डेटा इकट्ठा करने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए बनाया गया था. इसका मकसद पारदर्शिता और जानकारी पाने की प्रक्रिया को आसान बनाने और निर्माण उद्योग के मानकों को मज़बूत करने में मदद करना भी था. इमारतों के डिज़ाइनर उन उत्पादों को Portico डेटाबेस में जोड़ सकते थे जिनका वे इस्तेमाल करने वाले थे. अगर वह उत्पाद Portico में पहले से मौजूद होते थे, तो उनकी मौजूदा जानकारी और पारदर्शिता के साथ-साथ सेहत के मामले में उनका स्कोर दिखाया जाता था. साथ ही, उन उत्पादों से गैस के रूप में निकलने वाले रसायनों (वोलेटाइल ऑर्गैनिक कंपाउंड) के स्कोर को भी दिखाया जाता था. अगर Portico में उस उत्पाद की जानकारी शामिल नहीं होती थी, तो उसके लिए निर्माता के पास अनुरोध भेजा जाता था. Portico ने उस काम को अपने-आप होने वाली प्रक्रिया में बदल दिया जिसमें काफ़ी समय लगता था और जिसके लिए कई लोगों की ज़रूरत होती थी. हमें काफ़ी उम्मीद थी कि यह टूल इस उद्योग में सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियों के विकल्पों का दरवाज़ा खोल देगा.
Portico को हमने दो साल तक चलाया. हालांकि, जैसे ही हमने इस टूल को बड़े मार्केट में उपलब्ध करवाया, हमें पता चल गया कि मार्केट इससे आगे निकल चुका है. निर्माण उद्योग के मानकों को बेहतर करने के लिए, दूसरे टूल पहले से काम कर रहे थे, जैसे कि Health Product Declarations, Declare, और Cradle to Cradle. मार्केट में इन मानकों की मांग बढ़ी है. इस वजह से अब उन रसायनों के पेचीदा नामों को समझने में आसानी हुई है जिनका इस्तेमाल निर्माता करते हैं.
यही नहीं, हम Portico की काम करने की सीमाओं को भी समझने लगे. Google के Healthy Materials प्रोग्राम की मैनेजर सारा सेडरबर्ग कहती हैं, “उद्योग, Portico के ऑटोमेटेड क्वेश्चनायर (अपने-आप पूछे जाने वाले सवालों की सूची) के लिए तैयार नहीं थे." “हमें पहले विश्वास और निजी रिश्ते बनाने की ज़रूरत थी.” निर्माताओं और आम ठेकेदारों को भी Portico के सवालों का जवाब देने के लिए ज़्यादा समय की ज़रूरत थी. ऐसा इसलिए ज़रूरी था, क्योंकि व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्हें सप्लाई चेन को समझने और अपने उत्पादों में मौजूद रसायनों को जानने का समय नहीं मिल पाता है.
आखिरकार, Portico ने हमारे Healthy Materials प्रोग्राम में एक अहम भूमिका निभाई, लेकिन वह ब्रह्मास्त्र नहीं निकला जिसकी हमने उम्मीद की थी. इसकी जगह, सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियों को दिए गए हमारे समर्थन की वजह से, पूरे उद्योग क्षेत्र में इन सामग्रियों को लेकर बातचीत शुरू हुई. साथ ही, इससे निर्माण उद्योग के मानकों में बदलाव लाने और इस मार्केट को आगे ले जाने के लिए, कई तरह के टूल और डेटाबेस बनाने में भी तेज़ी देखी गई.
बास कहती हैं, "कई बार इसी तरह नई चीज़ें निकलकर सामने आती हैं." "आप मौजूदा हालात में बदलाव लाने की मुहिम शुरू करते हैं और उद्योग से जुड़े दूसरे लोगों के उस मुहिम से जुड़ने का इंतज़ार करते हैं. इसके बाद आप आगे बढ़ने के लिए नए तरीकों की खोज करते हैं.”
अपनी कोशिशों को एक दिशा देते हुए आगे बढ़ना Portico की तकनीक के साथ आगे बढ़ने की जगह हमने साल 2018 में इसका इस्तेमाल रोक दिया. बास कहती हैं, “हमें यह पता लगाना था कि हमने क्या सीखा और हम अपने काम को अगले लेवल तक ले जाने के लिए Portico से मिली ज़रूरी जानकारी का किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.”
हमने विनम्रता के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया. सच बात तो यह है कि यह काफ़ी मुश्किल काम है. इसमें सालों से चली आ रही प्रक्रियाओं, सिस्टम, और व्यवहार को बदलने की ज़रूरत है. ऐसा काम करने के लिए जिसका असर काफ़ी समय तक रहे, हमें एक समय में एक कदम उठाने की ज़रूरत है.
सेडरबर्ग के नेतृत्व में हमारे नए प्रोग्राम का फ़ोकस इमारतों के निर्माण से जुड़े सेहतमंद उत्पादों की लाइब्रेरी को बढ़ावा देने में हैं. इस लाइब्रेरी को Portico की मदद से बनाया गया है. हमारा फ़ोकस इमारतों के निर्माण से जुड़े उन उत्पादों की श्रेणियों पर ज़्यादा है जिनके संपर्क में हमारे कर्मचारी ज़्यादा आते हैं और जिनका इस्तेमाल Google के ज़्यादातर प्रोजेक्ट में होता है. साथ ही, ऐसे उत्पादों पर फ़ोकस है जिनको लेकर यह साबित हो चुका है कि वे अपनी लाइफ़ साइकल में सेहत के मामले में बेहतर नतीजे देते हैं. इनमें ज़्यादातर वे उत्पाद आते हैं जिनका इस्तेमाल आम तौर पर इमारत के अंदर किया जाता है. जैसे कि पेंट, कालीन, छत की टाइल, रिज़िलिएंट फ़र्श, इंसुलेशन, और जिप्सम बोर्ड.
इमारत निर्माण से जुड़े इन उत्पादों में आगे बढ़ने के बाद हम नए उत्पादों को भी टारगेट करेंगे.
रिपोर्ट करने की नई ज़रूरी शर्तों के अनुसार, Google प्रोजेक्ट की लागत और सामग्री की मात्राओं की जानकारी देना ज़रूरी है. यह शर्त लागू हाेने के बाद हम अब यह जानने की काेशिश कर रहे हैं कि इन बदलावों का कहां असर हो रहा है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके हम भविष्य के लिए अपने टारगेट सेट कर सकते हैं. साथ ही, मार्केट को यह मैसेज दे सकते हैं कि Google अपने पैसे तब ही लगाएगा, जब इन बदलावों पर काम होगा. इसके साथ ही, हम Healthy Materials प्रोग्राम को इमारत-निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट की सभी प्रक्रियाओं से जोड़ रहे हैं. हम अपने तरीके को बेहतर कर रहे हैं, ताकि यह पक्का कर सकें कि सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियों के बारे में डिज़ाइन के चरण में ही जानकारी दे दी जाए. निर्माण के चरण में उनकी खरीदारी हो और जब उनका इस्तेमाल होना शुरू हो जाए, तब उन पर नज़र रखी जाए कि वे उम्मीद के मुताबिक काम कर रही हैं या नहीं.
यह नया तरीका तब लागू हो रहा है, जब Google दुनिया भर में इमारत-निर्माण के बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसमें कैलिफ़ाेर्निया के मॉउंटेन व्यू में ज़ल्द पूरा होने वाला हमारा चार्ल्सटन ईस्ट कॉम्प्लेक्स भी शामिल है. जब यह पूरा हो जाएगा, तब यह Living Building Challenge (LBC) के मटीरियल्स पेटल सर्टिफ़िकेशन पाने वाली सबसे बड़ी इमारत बन जाएगी. इस सर्टिफ़िकेशन से यह पता चलता है कि इमारत निर्माण के दौरान किसी भी सामग्री में एलबीसी की रेड लिस्ट में शामिल खतरनाक रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया. ये रसायन इंसानों की सेहत और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.
अपने नए तरीके पर काम करते हुए हम इमारत-निर्माण से जुड़े उत्पादों, निर्माताओं, और उन मानकों की जानकारी शेयर करेंगे जिसे Google सेहत के लिहाज़ से अच्छी इमारतों के लिए लागू करना चाहता है. हमारा मकसद ऐसी जानकारी का इस्तेमाल करना है जो अब तक हमने सीखी है. साथ ही, यह देखना कि हम उन कंपनियों को प्रेरणा देने में कितने सफल हुए हैं जो अपनी जगहों पर सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्री इस्तेमाल करने के कार्यक्रम शुरू कर रही हैं.
हमारा मानना है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विकास करने के लिए, सुरक्षित रसायन और सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्री ज़रूरी हैं. साथ ही, ये चीज़ें ऐसी बड़ी सर्कुलर इकॉनमी बनाने के लिए भी ज़रूरी हैं जिसमें चीज़ें फिर से इस्तेमाल हों और पर्यावरण को हुए नुकसान को ठीक किया जा सके. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि हम उत्पाद को मार्केट में लॉन्च करने के बाद उनके रसायनों को आसानी से नहीं बदल सकते. यही वजह है कि इन सामग्रियों का पूरी तरह इस्तेमाल शुरू करने से पहले यह पक्का कर लेना चाहिए कि ये उत्पाद लोगों के लिए सुरक्षित हों और इनसे पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे.
लोग हमेशा यह जानना चाहते हैं कि वे इस काम के बारे में और ज़्यादा कैसे जान सकते हैं. सेडरबर्ग के मुताबिक, "लोगों को Healthy Building Network’s HomeFree की साइट, जैसे कि सार्वजनिक संसाधनों से शुरुआत करनी चाहिए. इस साइट पर इमारत-निर्माण की सामग्रियों में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की जानकारी दी गई है. साथ ही, उन रसायनों को कम खतरनाक से लेकर ज़्यादा खतरनाक तक रैंक किया गया है, ताकि लोगों को समझने में आसानी हो."
अपने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हम अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को, सुरक्षित रसायनों और सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियों की इस मुहिम से जुड़ने के लिए न्योता दे रहे हैं. इनमें उपभोक्ता, प्रोजेक्ट के मालिक, ठेकेदार, आर्किटेक्ट, और निर्माता शामिल हैं.
बास कहती हैं, “हम चाहते हैं कि हज़ारों कंपनियां हमारी इस मुहिम से जुड़ें, ताकि सेहत के लिए अच्छी सामग्रियों को दुनिया भर के हर हार्डवेयर स्टोर की शेल्फ़ तक पहुंचाया जा सके.” “जितने ज़्यादा लोग सेहत के लिहाज़ से अच्छी सामग्रियों की मांग करेंगे उतनी तेज़ी से हम अपने मकसद को पूरा कर पाएंगे.”
1“खतरनाक रसायनों का सेवन,” यूरोपियन एनवायरमेंट एजेंसी, 29 नवंबर, 2018, https://www.eea.europa.eu/airs/2018/environment-and-health/production-of-hazardous-chemicals.