पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट

कम आय वाले लोगों पर बिजली के बोझ को कम करने के लिए Nest ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीक का इस्तेमाल करता है.

दिसंबर 2018
Nest E Thermostat

बहुत सारे अमेरिकन यह मानकर चलते हैं कि जब अंधेरा होगा, तब बत्ती से उजाला हो जाएगा, जब ठंड होगी, तब गरमाहट मिलने लगेगी. कम-आय वाले परिवारों के लिए ठंड का मौसम मुसीबत बनकर आता है. उनके लिए तय करना काफ़ी मुश्किल होता है कि वे राशन खरीदें या रोशनी और गरमाहट चालू रखें.

ये संख्याएं आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. अमेरिका में तीन करोड़ पचास लाख परिवार कम-आय वाले हैं1, और ये परिवार अमीर परिवारों जितना ही खर्च करके ऊर्जा खरीदते हैं. यह इनकी आय का तीन गुना होता है.2 इतना ही नहीं, इनमें से ज़्यादातर परिवार ऐसे घरों में रहते हैं, जिनमें गर्म हवा देने वाले डिवाइस ज़्यादा ऊर्जा खाते हैं. हवा आने-जाने के लिए जगह या एयर कंडिशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम नहीं होते या खराब होते हैं. ढंग की खिड़कियां नहीं होतीं या इंसुलेशन खराब होता है. ये सब चीज़ें मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति को और खराब करती हैं. अमेरिका के कुछ हिस्सों में कम आय और ज़्यादा ऊर्जा खर्च करने वाले घरों की वजह से अक्सर कुछ परिवारों को अपनी महीने की आमदनी का 50% हिस्सा इन्हीं ज़रूरतों में खर्च करना पड़ जाता है.3

ऊर्जा का ऐक्सेस अच्छा न होने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. अगर वे बीमार पड़ गए, तो परिवारों को अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि कम आय वाले 80% मजदूरों को बीमार होने पर वेतन के साथ छुट्टी भी नहीं मिलती.4 अमेरिका में कम आय वाले घरों पर ऊर्जा के खर्च का बोझ बहुत ज़्यादा है.

डेनवर के कारोबारी इलाके में दीवार पर एक मैसेज लिखता युवा. इसका मकसद लोगों को यह समझाना है कि बहुत ज़्यादा ठंड वाले महीनों में, शहर के आस-पास के इलाकों में बिजली का इस्तेमाल कितना बढ़ जाता है
Nest के Power Project ने डेनवर के कारोबारी इलाके में 'गिविंग ट्यूज़्डे' को एक अनुभव देने वाला पॉप-अप लगाया गया. इसका मकसद लोगों को यह समझाना था कि बहुत ज़्यादा ठंड वाले महीनों में, शहर के आस-पास के इलाकों में बिजली का कितना लोड बढ़ जाता है.

Nest और Power Project ऊर्जा की बचत करना Nest के मिशन का मुख्य हिस्सा है, ताकि ऐसे घर बनाए जा सकें जिसमें परिवार के लोग भी सुरक्षित रहें और आस-पास की दुनिया को भी नुकसान न हो. 2011 से, स्मार्ट होम के लिए उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की वजह से 2200 करोड़ किलोवॉट-घंटे से ज़्यादा बिजली की बचत हुई है. यह करीब-करीब पूरे आयरलैंड में एक साल में इस्तेमाल होने वाली बिजली के बराबर है.5 शुरू से ही Nest की कोशिश रही है कि ऊर्जा बचाने के तरीकों को सभी तक पहुंचाया जा सके. 2014 में जबसे Nest ने Google परिवार का हाथ थामा है, तब से लोगों को तकनीक के ज़रिए सशक्त बनाने का हमारा साझा सपना और बड़ा हुआ है. अब हम कम आय वाले परिवारों पर ऊर्जा की खपत की वजह से पड़ने वाले बोझ को कम करने में मदद करना चाहते हैं.

पृथ्वी दिवस 2018 को शुरू किया गया. Power Project एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जिसका मकसद ज़रूरतमंद लोगों तक ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीक पहुंचाना है, ताकि ऐसे परिवारों की मदद हो सके जो ऊर्जा की बढ़ी हुई लागत से परेशान हैं. इसका मकसद घर पर सही लागत में बिजली के ऐक्सेस के अंतर के बारे में जागरूकता फैलाना है. अब तक प्रोजेक्ट ने United Way और Habitat for Humanity जैसी गैर-लाभकारी संस्थाओं को दान में $8,00,000 तक दिए हैं. ये गैर-लाभकारी संस्थाएं, कम आय वाले ऐसे परिवारों की मदद से जुड़ा काम कर रही हैं जो मंहगी ऊर्जा नहीं खरीद सकते. अगले पांच सालों में Nest और Google अलग-अलग पार्टनरों के साथ मिलकर पूरे अमेरिका में घरों में 10 लाख ऊर्जा और धन की बचत करने वाले Nest thermostat इंस्टॉल करना चाहते हैं.

मदद के लिए एक-दूसरे का साथ Nest ने शुरू में ही यह बात समझ ली थी कि लोगों की ज़िंदगी से ऊर्जा का बोझ कम करना बहुत बड़ी चुनौती है, जिसका सामना अकेले नहीं किया जा सकता. इसलिए, Power Project साथ काम करने वालों का नेटवर्क बना रहा है, जिसमें ऊर्जा कंपनियां, हाउसिंग एजेंसियां, और गैर-लाभकारी संस्थाएं शामिल हैं, ताकि ज़रूरतमंदों को ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीक और सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें.

दो लोग एक 'डोनेशन प्लैटफ़ॉर्म' को देख रहे हैं, जो Power Project का हिस्सा है. Power Project के तहत, Nest ने United Way के साथ साझेदारी की, ताकि देश भर में अलग-अलग इलाकों से, ऊर्जा के लिए बने सहायता कोष में दान देना आसान हो सके.
Power Project के तहत ही Nest ने United Way के साथ भागीदारी की, ताकि देश भर में अलग-अलग इलाकों से ऊर्जा के लिए बने सहायता कोष में दान देना आसान हो सके.

Power Project, United Ways जैसे गैर-लाभकारी पार्टनर के साथ काम करता है, जो कि देश भर में करीब-करीब 1200 समुदायों के साथ काम करते हैं, ताकि लोगों तक किफ़ायती दरों में ऊर्जा पहुंच सके. मदद चाहने वाले, राष्ट्रीय हेल्पलाइन सेवा 2-1-1 पर संपर्क कर सकते हैं. यह सेवा, संसाधन मुहैया कराने वाली संस्थाओं, जैसे ऊर्जा सहायता कार्यक्रम चलाने वालों और ज़रूरतमंदों को जोड़ती है. 2-1-1 पर मिले अनुरोधों के आधार पर United Way ने बताया कि देश भर के समुदायों के लिए ऊर्जा से जुड़ी मदद पाना, दूसरी सबसे बड़ी ज़रूरत है.

Power Project में दान देने वालों की बदौलत हम आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मैसेज भेजने की हॉटलाइन, और वेबसाइट को बेहतर बनाने में निवेश कर पा रहे हैं. इससे 2-1-1 नेटवर्क पर लोगों को ऊर्जा से जुड़ी मदद पाने में पहले से ज़्यादा आसानी होगी.

रेचल क्रौसमैन, सीनियर डायरेक्टर, 2-1-1, United Way Worldwide

United Way के अलावा, इस प्रोजेक्ट के तहत, 2018 में अमेरिका में बनाए गए उन सभी घरों में Nest Thermostat E इंस्टॉल करने के लिए Habitat for Humanity के साथ हाथ मिलाया गया जिन्हें इस गैर-लाभकारी संस्था ने बनवाया था. Nest ने एक तयशुदा कमाई करने वाले लोगों के घरों में Nest thermostat इंस्टॉल करने के लिए, अलग-अलग तरह की सुविधाएं देने वाली कंपनियों के हाथ मिलाया. साथ ही, अमेरिका की सबसे बड़ी गैस कंपनी, Southern California Gas, के साथ पार्टनरशिप की. Fannie Mae के साथ हुई साझेदारी से, कम और मध्यम आय वाले परिवारों को Nest थर्मोस्टेट दिए जाएंगे, ताकि वे अपने घरों में ऊर्जा बचाने वाली तकनीक अपना सकें. इससे उन्हें घर का खर्च कम करने में मदद मिल सकती है.

Google और Habitat for Humanity के सहयोग से पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले घरों को बनाने में मदद करने के लिए, फावड़े पकड़े हुए पांच स्वयंसेवक. पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले घरों और समुदायों के लिए ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है. इस बात पर दोनों के भरोसे की वजह से, Nest ने Habitat for Humanity के साथ साझेदारी की शुरुआत की.
पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले घरों और समुदायों के लिए ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है. इस साझा भरोसे के साथ ही Nest ने Habitat for Humanity के साथ भागीदारी की शुरुआत की.

Google में एनर्जी एंड इंटरप्राइज़ पार्टनरशिप के निदेशक जेफ़ हैमल कहते हैं कि यह प्रोजेक्ट Nest की क्षमता का इस्तेमाल करके, ज़रूरतमंद परिवारों को किफ़ायती दरों पर ऊर्जा उपलब्ध कराने से जुड़ा है: “Power Project से हमें उम्मीद है कि साल के सबसे ठंडे महीनों में हम लाखों अमेरिकी परिवारों पर से मंहगी ऊर्जा का बोझ कम करने में मदद मिलेगी. अगर इस ठंड के मौसम में हमारे थर्मोस्टैट और तकनीक की मदद से एक भी परिवार को मदद मिल सके, तो हमारे लिए यह बड़ी कामयाबी होगी. United Way जैसी संस्थाओं के साथ पार्टनरशिप की मदद से हम काफ़ी कुछ कर पाएंगे.”

जहां Google और Nest, भविष्य में ऊर्जा की खपत कम करने के लिए साथ काम कर रहे हैं वहीं मौजूदा समय में Power Project के ज़रिए ज़रूरतमंद लोगों को ऊर्जा बचाने के तरीके बताए जा रहे हैं. अगर साथ मिलकर काम करें, तो हम सब अपने आस-पास के लोगों पर ऊर्जा की खपत का बोझ कम कर सकते हैं और सर्दियों में गर्म रहने में उनकी मदद कर सकते हैं. Power Project के बारे में ज़्यादा जानने और यह समझने के लिए कि आप किस तरह मदद कर सकते हैं, इस लिंक पर जाएं (nest.com/powerproject).