Google का लोगो

1998 2000 2002 2004 2006 2008 2010 2012 2014 2016 2018 2020 2022 2024 2026 2028 2030

1998

स्थापना के बाद से ही, पर्यावरण को ध्यान में रखकर काम करने की हमारी प्राथमिकता रही है.

पर्यावरण को ध्यान में रखकर काम करने के हमारे मिशन को एक्सप्लोर करें

2007

पहली बार हमने अच्छी क्वालिटी के इतने कार्बन ऑफ़सेट खरीद लिए हैं कि इनकी मदद से, हम अपने कुल सालाना उत्सर्जन को शून्य पर ले आए हैं. इस उत्सर्जन को हम सीधे तौर पर कम नहीं कर पा रहे थे.

हमारे कार्बन ऑफ़सेट के बारे में जानें
सोलर पैनल की पंक्तियों के पास के मैदान का, ऊपर से दिखने वाला नज़ारा

2010

बिजली खरीदारी अनुबंध (पीपीए) की मदद से, बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा खरीदने वाली हम पहली टेक कंपनी थे. इसकी वजह से स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ी और उसकी कीमत में कमी आई.

एक इमेज, जिसमें दस्तावेज़ के आइकॉन पर पवन चक्की, पेड़, और सूरज है
बिजली खरीदारी अनुबंध या पीपीए, किसी खास जगह से एक निश्चित समय के लिए, तय कीमत पर बिजली खरीदने का अनुबंध है.
स्रोत
बिजली खरीदारी के हमारे पहले अनुबंध (पीपीए) के बारे में ज़्यादा जानें

2017

हम अपने स्तर की पहली ऐसी कंपनी बन गए जिसने अपनी बिजली की खपत को 100% अक्षय ऊर्जा से मैच कराया था. इसके बाद से, हम हर साल ऐसा करते आ रहे हैं.

एक ग्लोब की इमेज, जिस पर पवन चक्की और बिजली के आइकॉन दिख रहे हैं
अक्षय ऊर्जा से मैच कराने से हम क्या समझते हैं? दुनिया भर में हम बिजली की जितनी खपत करते हैं, उतनी ही मात्रा में अक्षय ऊर्जा खरीदते हैं.
स्रोत
अक्षय ऊर्जा को शत-प्रतिशत अपनाने के हमारे सफ़र के बारे में पढ़ें
नीले आसमान के नीचे, हरे-भरे घास के मैदान में मौजूद पवन चक्कियां

2019

हमने 18 नए ऊर्जा सौदों से 1.6 गीगावॉट का पैकेज लिया. यह अपने समय की अक्षय ऊर्जा की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट खरीदारी है. इस तरह, हम दुनिया में अक्षय ऊर्जा के सबसे बड़े सालाना कॉर्पोरेट खरीदार बन गए हैं.

देखें कि हम किस तरह अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं

2020

हमारी कंपनी, ऐसी पहली बड़ी कंपनी बन गई है जिसने अब तक किए अपने पूरे कार्बन उत्सर्जन को न्यूट्रलाइज़ कर लिया है.

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए तीन दशकों से चल रही हमारी कोशिशों के बारे में ज़्यादा जानें
हरे-भरे मैदान में लगी पवन चक्कियां और वहां तक आती सर्विस रोड की एरियल फ़ोटो

हम पर्यावरण को बेहतर बनाने में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं

Google पहली ऐसी कंपनी बनी जिसने कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य हासिल किया. साथ ही, हमने बिजली की सालाना खपत को 100% अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल से मैच किया.

एक इमेज, जिसमें तराज़ू पर एक तरफ़ चिमनी है और दूसरी तरफ़ पत्ते
कार्बन न्यूट्रैलिटी का मतलब है, किसी चीज़ से हुए कार्बन उत्सर्जन के बदले दुनिया में कहीं भी, कार्बन उत्सर्जन की उतनी ही मात्रा को कम करने की कोशिश करना.
स्रोत
चार पैनल वाली इमेज, जिसमें एक पवन चक्की, बादल के पीछे मौजूद सूरज, पेड़, और एक झरना है
अक्षय ऊर्जा उन स्रोतों से इकट्ठा की जाती है जो प्राकृतिक रूप से कभी खत्म नहीं होते. जैसे, हवा और सूरज की रोशनी.
स्रोत

सबके लिए कार्बन-फ़्री भविष्य की दिशा में हम काम कर रहे हैं.

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए, हम दूसरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

हमारे 24/7 कार्बन-फ़्री ऊर्जा कार्यक्रम का लक्ष्य, कामकाज के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली से जुड़े कार्बन उत्सर्जन की भरपाई करना है. साथ ही, हम 2030 तक, हर दिन, हर घंटे स्वच्छ ऊर्जा इस्तेमाल करने का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं.

कार्बन न्यूट्रैलिटी को दिखाती हुई एक इमेज, जिसमें एक बल्ब, पवन चक्की, और एक बैटरी है
अगर ऊर्जा का कोई स्रोत कार्बन-फ़्री है, तो इसका मतलब है कि वह कार्बन उत्सर्जित नहीं करता है. इन स्रोतों में, बड़े पैमाने पर बैटरी स्टोरेज और कार्बन कैप्चर जैसी कार्बन-फ़्री टेक्नोलॉजी के अलावा अक्षय ऊर्जा के संसाधन शामिल हैं.
स्रोत

2021

नई तकनीक वाली जियोथर्मल ऊर्जा के लिए, हमने दुनिया का पहला कॉर्पोरेट अनुबंध किया है.

इस जियोथर्मल ऊर्जा प्रोजेक्ट के बारे में ज़्यादा जानें
Nest थर्मोस्टैट को तैयार करता और उसकी जांच करता एक वर्कर

2022

साल 2022 तक, अपने मुख्य प्रॉडक्ट के ज़रिए हम 1 अरब लोगों को, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना जीने के नए तरीके मुहैया कराएंगे.

देखें कि हम किस तरह पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले विकल्प चुनने में लोगों की मदद कर रहे हैं

2025

Google के कार्बन-फ़्री ऊर्जा अनुबंधों, स्वच्छ तकनीक से जुड़ी पार्टनरशिप, और 2030 तक 24/7 कार्बन-फ़्री ऊर्जा के इस्तेमाल के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों से, स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में 20,000 नौकरियां मिलेंगी.

हमारी प्रतिबद्धता के बारे में ज़्यादा पढ़ें

2030

कार्बन-फ़्री ऊर्जा, 24/7

हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ते हुए, लगातार सीख रहे हैं और दूसरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं - जैसे, नई तकनीक वाली जियोथर्मल ऊर्जा का इस्तेमाल करना और कार्बन-इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग को लागू करना - हमें उम्मीद है कि हम यह साबित कर पाएंगे कि कार्बन-फ़्री भविष्य पाना सभी के लिए मुमकिन है.

हमारे नए प्रयास